Police arrested the accused | पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार: बहाने से नाबालिग को दुकान में बुलाया, बंधक बनाकर दुष्कर्म – Bhopal News

अशोका गार्डन इलाके में 16 साल की नाबालिग को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी किराने की दुकान चलाता है। उसने बहाने से नाबालिग को मिलने बुलाया था। नाबालिग के आते ही आरोपी ने दुकान का शटर बंदकर उसे बंधक बना लिया, फिर उससे दुष्कर्म क
.
थाना प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी किराने की दुकान चलाता है। दुकान के पास नाबालिग रहती है, जो अक्सर सामान लेने आया करती थी। इस वजह से दोनों में बात होने लगी। आरोपी ने इसी का फायदा उठाया और नाबालिग को बहाने से उस समय मिलने बुलाया जब दुकान में कोई नहीं था। आरोपी के मंसूबों से अनजान नाबालिग जैसे ही दुकान के अंदर पहुंची। आरोपी ने दुकान का शटर बंद कर दिया। आरोपी ने धमकाकर जबरन गलत काम किया।
गलत नीयत से नाबालिग को खींचा, चिल्लाई तो भागा
छोला मंदिर क्षेत्र में 13 साल की नाबालिग का युवक ने हाथ पकड़कर गोदाम में अंदर की ओर खींचा, तभी नाबालिग चिल्लाई तो आवाज सुन उसकी मां और आसपास के लोग आ गए। यह देखकर आरोपी भाग गया। थाना प्रभारी सुरेशचंद्र नागर ने बताया कि नाबालिग की मां फ्लॉवर डेकोरेशन और फूल-मालाएं बेचती है। आरोपी युवक उसके यहां फूल सप्लाई करने आता है।
Source link