मंच पर सफाईकर्मियों का सम्मान; नशामुक्ति का भी लिया वादा | Honoring the scavengers on stage; Took promise of de-addiction

भोपाल32 मिनट पहले
बैरसिया विधानसभा की ग्राम पंचायत लंगरपुर में कलेक्टर अविनाश लवानिया ने ग्रामीणों को नशामुक्ति को लेकर शपथ दिलाई। विधायक विष्णु खत्री भी मौजूद थे।
राजधानी भोपाल में विकास यात्राएं निकल रही है। बुधवार को भौंरासा, बकानिया भौंरी, बरखेड़ा सालम, रसोईया पठार, रतनपुर पठानिया, तूमड़ा समेत कई गांवों में विधायक और अफसरों ने यात्राएं निकालीं। मंच से सफाईकर्मियों का सम्मान किया गया तो ग्रामीणों से नशामुक्ति का वादा भी लिया गया।
जिले के 473 गांवों को ओडीएफ प्लस घोषित किया जा सकता है। यहां पर कचरे का संग्रहण डोर-टू-डोर किया जा रहा है। वहीं, विशेष सफाई भी की जा रही है। आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण में भी भोपाल को नंबर-1 की पॉजिशन पर लाने के जतन किए जा रहे हैं। इसके चलते विकास यात्राओं में ग्रामीणों को स्वच्छता रखने का संकल्प भी दिलाया जा रहा है। विधायक रामेश्वर शर्मा, विष्णु खत्री जहां गांवों में विकास यात्राएं लेकर पहुंचे तो चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और विधायक कृष्णा गौर ने शहर में यात्राएं निकाली। हुजूर विधानसभा की ग्राम पंचायत सूखी सेवनिया में स्वयं सहायता समूह की लगभग 300 महिलाओं ने कलश यात्रा भी निकाली। जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज सिंह भी मौजूद थे।
ग्राम पंचायत सूखी सेवनिया में विधायक रामेश्वर शर्मा ने सफाईकर्मियों का सम्मान किया। जिपं सीईओ ऋतुराज सिंह भी मौजूद थे।
कलेक्टर ने दिलाई शपथ
बुधवार को बैरसिया विधानसभा की ग्राम पंचायत लंगरपुर में कलेक्टर अविनाश लवानिया ने ग्रामीणों को नशामुक्ति को लेकर शपथ दिलाई। यहां पर सड़क समेत अन्य कार्यों का भूमिपूजन भी किया गया। विधायक खत्री मौजूद रहे।
Source link