Sports and Youth Welfare Minister congratulated Rubina | रुबीना को खेल एवं युवा कल्याण मंत्री ने दी बधाई: 10 मीटर वूमेन एयर पिस्टल में जीता था ब्रॉन्ज मेडल – Bhopal News

जबलपुर की रुबीना फ्रांसिस ने 10 मीटर वूमेन एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। इससे पहले भी रुबीना कई राष्ट्रीय प्रतियोगिता जीत चुकी है। इसको लेकर सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने पैरालिंपिक पदक विजेता रुबीना फ्रांसिस को द
.
क्लासिफ़िकेशन राउंड में छठे नंबर पर रही थीं रुबीना शूटिंग में SH1 कैटेगरी में वे शूटर शामिल होते हैं, जिनके हाथ, शरीर के निचले हिस्से या पैर प्रभावित होते हैं या फिर जिनके कोई अंग नहीं होते। रुबीना विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल के क्वालिफिकेशन राउंड में छठे नंबर पर रही थीं। ईरान की सारेह ने गोल्ड जीता, उनका स्कोर 236.8 रहा। तुर्किये की आजेल ओजगान को 231.1 के स्कोर के साथ सिल्वर मेडल मिला। यह भी पढ़ें पैरा शूटर रुबीना फ्रांसिस ने पेरिस पैरालिंपिक में शनिवार को ब्रॉन्ज मेडल जीता। उन्होंने विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल के SH1 कैटेगरी में यह मेडल दिलाया। रुबीना ने फाइनल में 211.1 स्कोर किया। पेरिस पैरालिंपिक में भारत के अब तक 5 मेडल हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर
Source link