मध्यप्रदेश

Pradeep of Singrauli selected for National Paralympic Games | राष्ट्रीय पैरालंपिक गेम में सिंगरौली के प्रदीप का चयन: कलेक्टर ने मदद के साथ दी शुभकामनाएं; गुजरात जाएंगे खेलने – Singrauli News

सिंगरौली जिले के रहने वाले प्रदीप कुमार साकेत का चयन पैरालंपिक डिसेबिलिटी एथलीट चैंपियनशिप के राष्ट्रीय टूर्नामेंट में चयन हुआ है। प्रदीप 2 अक्टूबर से शुरू होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गुजरात जाएंगे। इसके पहले प्रदीप ने भोपाल में हुई प्र

.

आर्थिक स्थिति से कमजोर प्रदीप मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर से आर्थिक सहायता मांगने पहुंचे थे। कलेक्टर ने भी रेड क्रॉस सोसाइटी की मदद से प्रदीप को 5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता के साथ शुभकामनाएं दी हैं।

सिंगरौली जिले के नवजीवन विहार में रहने वाले 21 साल के प्रदीप दिव्यांग हैं और बीकॉम सेकंड ईयर की पढ़ाई करते हैं। प्रदीप के पिता लक्ष्मण साकेत ड्राइवर हैं और निजी वाहन चलाते हैं। प्रदीप छह भाई बहनों में चौथे नंबर का है। दिव्यांग होने के बावजूद खेल के प्रति काफी जुड़ाव रहा है। पैरालंपिक गेम में प्रदीप एथलीट के तौर पर भाग लेंगे।

100 मीटर, 200 मी की दौड़ में प्रदीप भोपाल में आयोजित प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। अब ऑल इंडिया प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गुजरात जा रहे हैं। लेकिन आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से अड़चन आ रही थी, जिसके चलते मंगलवार को प्रदीप कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला के पास पहुंचे और मदद मांगी। कलेक्टर ने प्रतिभा को देखते हुए उन्हें 5 हजार रुपए की मदद के साथ शुभकामनाएं भी दी।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!