The Administration Removed The Chicken-egg Shop From The Temple Road After Protest By Bajrang Dal – Chhatarpur News

बुलडोजर की कार्रवाई
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
जिले के लवकुशनगर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ऐसी मीट मछली अंडे की दुकानें जो मंदिर मार्ग पर खुली हैं, उन्हें बंद कराने को लेकर प्रशासन को एक दिया, जहां अब नगरीय प्रशासन ने पुलिस के सहयोग से सिंचाई कॉलोनी दुर्गा मंदिर मार्ग और विधायक आवास मार्ग पर अवैध रूप से टीन टप्पर लगाकर संचालित हो रही मीट मछली अंडे की दुकान पर बुल्डोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया।
मामला लवकुशनगर में सिंचाई कॉलोनी दुर्गा मंदिर मार्ग का है, जहां विगत तीन चार वर्षों से विशेष समाज के लोग अवैध रूप से दुर्गा मंदिर मार्ग मुख्य सड़क पर रिहायशी इलाके में मुर्गा, अंडे की दुकान का संचालन कर रहे थे। जिससे मन्दिर में लोगों के आने जाने व पूजा-पाठ करने में व्यवधान पैदा हो रहा था और मन्दिर के आस-पास के वातावरण की पवित्रता और शुचिता पर संकट आ रहा था जो शासन के आदेशों के विपरीत भी था।
मीट,मछली अंडे की दुकान से आने वाली दुर्गन्ध से वातावरण प्रदुषित होने और बीमारी फैलाने का खतरा बढ़ रहा था। ऐसी स्थिति में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उक्त दुकान को तत्काल मंदिर मार्ग से हटाए जाने व उसके संचालको के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किये जाने की मांग प्रशासन के समक्ष रखी ताकि उक्त मन्दिर में पूजा-पाठ करने व धार्मिक आयोजनों को संचालित करने में पवित्रता कायम हो सके और रिहायशी इलाके के नागरिकों की बीमारी से रक्षा की जा सके।
Source link