अजब गजब

मिलिए भारत की सबसे अमीर महिला यूट्यूबर से, नेटवर्थ जान आप भी बना लेंगे चैनल खोलने का विचार

Success Story: यदि आप यूट्यूब देखते हैं तो आप निशा मधुलिका को जरूर जानते होंगे. वही निशा मधुलिका, जो बहुत ही आसान तरीके से अलग-अलग पकवान बनाना सिखाती हैं. घर की रसोई में उपलब्ध सामान्य सामग्री का इस्तेमाल करते हुए भोजन बनाने की विधि शायद ही कोई दूसरा यूट्यूबर इतनी सरलता से सिखा सकता है. अब तो हालांकि कुकिंग सिखाने वाले हजारों यूट्यूब चैनल हैं और उनमें से कइयों के पास बड़ा सबस्क्राइबर बेस भी है, लेकिन एक वक्त ऐसा था, जब इस क्षेत्र में केवल एक ही नाम प्रमुख था. निशा मधुलिका. आज हम उन्हीं की सफलता की कहानी बता रहे हैं. उन्हें अगर ‘यूट्यूबर्स का सुपरस्टार’ भी कहा जाए तो गलत नहीं होगा.

निशा मधुलिका एक ऐसी महिला हैं जिन्होंने 54 साल की उम्र में अपनी पहचान बनाने की ठानी और आज वह यूट्यूब की दुनिया में एक बड़ा नाम बन चुकी हैं. यह कहानी केवल एक यूट्यूबर बनने की नहीं है, बल्कि इस उम्र में आत्मनिर्भरता और सफलता पाने की प्रेरणा की कहानी है. कैसे निशा मधुलिका ने 43 करोड़ रुपये की नेटवर्थ बनाई और अपनी सफलता की कहानी लिखी, चलिए जानते हैं.

ये भी पढ़ें – हवेली राम कैसे बन गया ‘Havells’, जानिए विदेशी ब्रांड समझे जाने वाले कुछ भारतीय कंपनियों की कहानी

निशा मधुलिका का जन्म और परवरिश उत्तर प्रदेश में हुई. उन्होंने साइंस में ग्रेजुएशन की तालीम हासिल की. शुरू से उन्हें बढ़िया खाना बनाने का शौक था. शादी के बाद वह दिल्ली में बस गईं, लेकिन अपने पति के बिजनेस में शामिल होने के बाद भी उनका खाना बनाने का शौक जारी रहा. यही शौक उन्हें यूट्यूब की दुनिया में लेकर आया.

2011 में शुरू किया वीडियो अपलोड करना
निशा मधुलिका ने अपने करियर की शुरुआत 2007 में की, जब उन्होंने एक वेबसाइट शुरू की. 2011 में उन्होंने यूट्यूब पर अपने कुकिंग वीडियो अपलोड करने शुरू किए. यह वह समय था, जब 1 जीबी डेटा खरीदने के लिए लगभग 300 रुपये लगते थे. इंटरनेट इतना आम नहीं था. अधितकर लोग कैफे और ब्रॉडबैंड पर इंटरनेट इस्तेमाल करते थे. धीरे-धीरे उनके वीडियो ने लोकप्रियता हासिल की और आज वह यूट्यूब पर 14.4 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स के साथ एक जाना-माना नाम बन चुकी हैं. उनके आधिकारिक चैनल पर लगभग 2200 वीडियो अपलोड किए गए हैं.

निशा मधुलिका का यूट्यूब चैनल केवल खाना बनाने के वीडियो तक सीमित नहीं है. उन्होंने एक ऑनलाइन एम्पायर भी खड़ा कर लिया है, जिसे 5 प्रोफेशनल्स की एक टीम मैनेज करती है. उनकी सफलता के पीछे उनकी टीम का भी बड़ा योगदान है, जो उनके वीडियो बनाने से लेकर एडिटिंग और प्रमोशन तक का काम देखती है.

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, निशा मधुलिका की अनुमानित नेटवर्थ लगभग 43 करोड़ रुपये है. हालांकि यह आधिकारिक आंकड़ा नहीं है. इसे अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में कलेक्ट किया गया है. उनकी कमाई का मुख्य स्रोत यूट्यूब एड्स, स्पॉन्सर्ड कंटेंट, और ब्रांड डील्स हैं. वह न केवल यूट्यूब पर, बल्कि अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी सक्रिय हैं. निशा मधुलिका का परिवार उनके लिए हमेशा प्रेरणास्रोत रहा है. उनके पति ने हमेशा उनके सपनों को सपोर्ट किया और उनके यूट्यूब करियर में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है.

Tags: Business empire, Business news, Success Story, Successful businesswoman


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!