मध्यप्रदेश

Women stole silver anklets from a jeweler’s shop | ज्वेलर्स की दुकान से महिलाओं ने चुराई चांदी की पायल: CCTV कैमरे में हुई कैद, व्यापारियों की जागरूकता के पकड़ाई महिलाएं – Vidisha News


विदिशा में इन दिनों दुकानों से सामान चुराने वाली महिलाओं का एक गिरोह सक्रिय है, जो पलक झपकते ही लोगों का सामान चुरा लेती है। सोमवार की शाम को बाजार भीड़ का फायदा उठाकर ज्वेलर्स की दुकान से पायल चोरी कर भागी दो महिलाएं व्यापारियों की जागरूकता के चलते

.

बालबिहार के पास मेन रोड़ पर मौजूद श्रीनाथ ज्वेलर्स की दुकान पर महिलाओं ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। कल (सोमवार) को शाम साढे़ पांच के करीब श्रीनाथ ज्वेलर्स की दुकान पर दो महिलाएं पायल खरीदने पहुंची। पायल पसंद करने के बहाने महिलाओं ने ढेर सारी पायल निकलवा ली। पायल देखने के बहाने महिलाओं ने दो पायल चुरा ली।

महिलाओं के जाने के बाद दुकानदार ने पायलो की गिनती की। तो उसे दो पायल कम मिली। दुकानदार ने तत्काल दुकान में लगे CCTV फुटेज को देखा। CCTV कैमरे में महिलाओं की हरकत सामने आई। दुकानदार अंकित अग्रवाल ने वहीं महिलाओं की हरकत का फुटेज सर्राफा व्यापारियों के वॉट्सऐप ग्रुप में डालकर सभी को सावधान कर दिया।

कुछ समय के बाद देर शाम को दूसरे ज्वेलर्स के संचालक ने अपनी दुकान पर महिलाओं के बैठे होने की सभी को जानकारी दे दी। सर्राफा एसोसिएशन के सभी सदस्य गहना ज्वेलर पर पहुंचे। दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!