मध्यप्रदेश

A gangster expelled from Guna district campaigned for BJP | गुना के जिलाबदर बदमाश ने किया भाजपा के लिए प्रचार: इंदौर में युवती को अगवा करने का प्रयास, भागकर आया गुना; भोपाल से पकड़ाए – Guna News


बीच में बैठा हुआ जिलाबदर बदमाश संदीप सोलंकी।

इंदौर के भंवरकुआं इलाके में शुक्रवार रात बीबीए की छात्रा से छेड़छाड़ करने और उसके दोस्त को पीटने वाले बदमाशों को पुलिस ने सोमवार को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है। सभी गुना के कुख्यात गुंडे हैं, वे छात्रा को अगवा कर ले जाना चाहते थे। इनमें से तीन बदमाश ज

.

भंवरकुआं टीआई राजकुमार यादव के अनुसार बदमाशों के नाम मंजीत रघुवंशी, संदीप सोलंकी, शुभम शर्मा तीनों गुलाबगंज कैंट गुना। संजय उर्फ बग्गा रघुवंशी, सौरभ रघुवंशी दोनों अन्नपूर्णा कॉलोनी गुना व रवि नरवरिया मेहगांव भिंड हाल निवासी सीताराम कॉलोनी केंट जिला गुना हैं। शुक्रवार रात सभी बदमाश दीनदयाल पार्क के पास स्कॉर्पियो में शराब पी रहे थे। 12.30 बजे घर लौट रही बीबीए की छात्रा को बदमाशोें ने रोका। वे बेडटच करने लगे। उसके साथी ने पुलिस को फोन लगाए, लेकिन वह नहीं पहुंची। आखिर दोस्तों को बुलाया तो बदमाश भागे।

इनका साथी राहुल नरवरिया इंदौर में रहता है, उसी ने इन्हें यहां बुलवा लिया था। घटनाक्रम के दौरान लड़की के साथी ने बदमाशों की गाड़ी का फोटो खींच लिया था। पुलिस ने उसके नंबर के आधार पर आरोपियों को पकड़ लिया। इनका साथी राहुल नरवरिया इंदौर में रहता है। इनमें से तीन बदमाश गुना से सालभर और छह महीने की जिलाबदर सजा काट रहे हैं। इसलिए राहुल ने उन्हें इंदौर बुला लिया था। घटना के बाद वे गुना, भोपाल भाग गए थे। जबकि राहुल महालक्ष्मी नगर में छिपा हुआ था। जब राहुल पकड़ा गया तो उसने बाकी बदमाशों के नाम-पते बताए।

गुना में किया भाजपा के लिए प्रचार

वारदात करने के बाद कुछ बदमाश गुना भाग आए। इनमे से एक जिलाबदर बदमाश संदीप सोलंकी नगरपालिका के वार्ड 30 के उपचुनाव में भाजपा के लिए प्रचार करता तक दिखा। इस दौरान के कई फोटो भी सामने आए हैं। खुद संदीप सोलंकी ने भी सोशल मीडिया पर कुछ फोटो शेयर किए हैं। इनमे वह भाजपा का दुपट्टा पहने हुए दिख रहा है। उसके साथ खुद भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार भी बैठे नजर आ रहे हैं। बदमाशों ke हौंसले इतने बुलंद थे कि वारदात करने के बाद वह गुना भाग आए और जिलाबदर होने के बाद भी खुलेआम यहां प्रचार करते रहे।

ये है गुंडों का रिकॉर्ड : तीन बदमाश जिलाबदर हैं, फरारी काटने इंदौर आए थे

मंजीत रघुवंशी : हत्या का प्रयास, बलवा, चाकूबाजी, अड़ीबाजी, रास्ता रोक पीटना, तोड़फोड़, हथियार रखना, अवैध शराब, चोरी जैसे 18 अपराध दर्ज हैं। यह 1 अप्रैल से 1 साल के लिए गुना से जिला बदर है।

संदीप सोलंकी : बलवा, अपहरण कर दुष्कर्म करना, चाकूबाजी, अड़ीबाजी, रास्ता रोक पीटना, घरों में घुसना, तोड़फोड़, हथियार रखने जैसे 21 प्रकरण दर्ज हैं। वह 15 अप्रैल से छह महीने के लिए जिला बदर है।

रवि नरवरिया : अपहरण कर दुष्कर्म करना, चाकूबाजी, अड़ीबाजी, रास्ता रोक पीटना, घरों में घुसना, तोड़फोड़, जिला बदर उल्लंघन व सट्टे सहित 10 अपराध दर्ज हैं। वह 14 मई से 6 माह के लिए जिलाबदर है।

संजय रघुवंशी : अड़ीबाजी करना, रास्ता रोककर मारपीट करना, सट्टा खेलना व खिलवाना जैसे छह अपराध दर्ज हैं।।सौरभ रघुवंशी : हत्या का प्रयास, बलवा, चाकूबाजी, अड़ीबाजी, पीटना, हथियार रखना, अवैध शराब, चोरी जैसे 18 अपराध दर्ज हैं।

शुभम शर्मा : हत्या करने का प्रयास, बलवा, चाकूबाजी, अड़ीबाजी, अवैध वसूली, मारपीट, हथियार रखने जैसे 10 अपराध दर्ज हैं।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!