मध्यप्रदेश

Like ATM, now a Laddu machine will be installed in Mahakal | ATM की तरह अब महाकाल में लड्डू की मशीन लगेगी: रुपए डालते ही लड्डू का पैकेट निकलेगा मशीन से, दिल्ली के दानदाता 8 मशीन लगवाएंगे – Ujjain News


महाकाल मंदिर में आने श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन के बाद यहाँ मिलने वाला लड्डू प्रसादी जरूर अपने साथ ले जाते है। मंदिर परिसर में इसके लिए 8 काउंटर लगाए गए है झा से भक्त अलग अलग पैकेट में प्रसादी खरीद सकते है। लेकिन अब श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए

.

महाकाल मंदिर का लड्डू प्रसादी देश भर में प्रसिद्ध है। पर्व के दिनों महाशिवरात्रि, नागपंचमी या फिर श्रावण माह में लड्डू प्रसादी की डिमांड इतनी बढ़ जाती है कि मंदिर समिति रोजाना 50 क्विंटल से अधिक लड्डू प्रसादी बनवाकर रखती है और इन्ही दिनों में भक्तों की भीड़ अधिक होने की वजह से 8 की जगह 15 लड्डू प्रसादी के काउंटर लगाए जाते है। आम दिनों में भी महाकाल मंदिर में रोजाना 30 से 40 क्विंटल लड्डू प्रसादी की खपत होती है। ऐसे में आम श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए महाकाल मंदिर में लड्डुओं की मशीन लगने जा रही है। जो की एटीएम मशीन की तरह काम करेगी।

महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया कि दिल्ली के एक दानदाता ये मशीन लगवा रहे है। शुरुआत में सभी आठ काउंटर पर ये मशीने लगेगी। इसमें रुपए डालने पर लड्डुओं का पैकेट निकलेगा। इससे भगवान महाकाल के भक्तों को जल्द लड्डू प्रसादी मिल सकेगा साथ ही मंदिर बंद होने के बाद भी लड्डू मशीन से ले सकेंगे। इसमें मंदिर समिति के कर्मचारियों को भी नहीं लगाना पड़ेगा।

महाकाल मंदिर लड्डू प्रसाद की डिमांड देश भर में-

महाकालेश्वर मंदिर में समिति द्वारा श्रद्धालुओं को भगवान महाकाल का लड्डू प्रसाद (शुद्ध घी और बेसन से निर्मित) का विक्रय किया जाता है। जिसकी डिमांड ना सिर्फ देश में बल्कि विदेशो से आए भक्त अपने साथ लेकर जाते है। यह लड्डू प्रसाद 100 ग्राम,200 ग्राम, 500 ग्राम और एक किलो के पैकेट में उपलब्ध रहते है। भगवान महाकाल का लड्डू प्रसाद 400 रुपए किलो में मिलता है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!