मध्यप्रदेश

The father-in-law who came to see his son-in-law undergoing treatment died | इलाजरत दामाद को देखने आए ससुर की मौत: खंडवा में अस्पताल की सीढ़ीयां चढ़ते वक्त अचेत होकर गिरे, डॉक्टर ने मृत घोषित किया – Khandwa News


खंडवा के जिला अस्पताल में सोमवार दोपहर एक व्यक्ति अचेत होकर सीढ़ियों पर गिर पड़ा। साथ आए व्यक्ति ने अस्पताल स्टाफ की मदद ली और डॉक्टर के पास ले गए। इस बीच महज 5 मिनट का समय लगा। व्यक्ति को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। दरअसल, वे अस्पताल में भर्ती अपने द

.

जानकारी के मुताबिक, पटाजन निवासी छीतूसिंह कुल्हाड़ा (50) सोमवार को जिला अस्पताल खंडवा में भर्ती अपने दामाद अशोक का हाल-चाल लेने पहुंचे थे। उनके साथ गांव का ही एक परिचित व्यक्ति भी था। दोपहर 2 बजे वे अस्पताल की सीढ़ी पर चढ़े ही थे कि अचानक अचेत होकर गिर गए। साथ गए व्यक्ति ने घबराकर आसपास के लोगों से मदद मांगी।

वहां मौजूद एंबुलेंस ड्राइवर उन्हें उठाकर डॉक्टर के केबिन तक ले गए। डॉक्टर ने जांच कर उन्हें मृत घोषित कर दिया। अचानक हुई इस घटना से परिजन व रिश्तेदार स्तब्ध रह गए। परिजन बताते है कि, छीतूसिंह को हार्ट संबंधी कोई बीमारी नहीं थी। वे किसी प्रकार का भी नशा नहीं करते थे। डॉक्टर ने हार्ट अटैक होना बताया तो बगैर पीएम के परिजन शव ले गए। मंगलवार सुबह अंतिम संस्कार होगा।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!