Janeu Sanskar of 22 boys of Sindhi community | सिंधी समाज के 22 बालकों का जनेऊ संस्कार: बग्घी में बैठाकर निकाला चल समारोह, शहर में पहली बार आयोजित हुआ कार्यक्रम – Ratlam News
भारतीय सिंधु सभा मुख्य, महिला शाखा एवं संत कंवरराम युवा मंच के संयुक्त तत्वाधान में गुरुनानक भवन सिंधु नगर में सामूहिक जनेऊ संस्कार आयोजित किया गया। सिंधी समाज रतलाम में यज्ञोपवित सामूहिक जनेऊ संस्कार का कार्यक्रम सिंधी समाज के आध्यात्मिक गुरु पंडित
.
भारतीय सिंधु सभा प्रदेश महामंत्री (संगठन) विनोद करमचंदानी ने बताया कि सिंधी समाज के 22 बालकों का विधिवत जनेऊ संस्कार कार्यक्रम में किया गया। जनेऊ संस्कार की संपूर्ण क्रिया को पंडित भवानी शंकर शर्मा एवं मनीष शर्मा द्वारा कराई। सिंधी समाज रतलाम के वरिष्ठ समाजजनों ने दीप प्रज्जवलित कर इष्ट देवता झूलेलाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।

कार्यक्रम में उपस्थित समाजजन।
कार्यक्रम के मार्गदर्शक हीरालाल करमचंदानी, मुरली आवतानी, हाशु कल्याणी एवं पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष राधा किशन सतवानी मंचासीन रहे। भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय विशेष रूप से उपस्थित रहे। भाजपा के प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी ने भी विशेष रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ रतलाम सिंधी समाज की जनता एवं दोनों संस्थाओं के पदाधिकारियों को आयोजन की शुभकामनाएं दी।
जनेऊ संस्कार विधि को पूर्ण करने के बाद सभी 22 बालकों मिठाई, बैग व अन्य उपहार भी दिए गए। सभी बालकों को बग्घी में बैठाकर एक भव्य चल समारोह सिंधी कॉलोनी के मुख्य मार्ग से होता हुआ विरियाखेड़ी गुरुद्वारे पर संपन्न हुआ।
कार्यक्रम को सुचारू रूप से पूर्ण करने में समाज की रतलाम शहर की विभिन्न संस्थाओं के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि ज्ञानचंद कृष्णानी, गिरधारीलाल वरधानी, एफएम धनवानी, चंदन मोतियानी, हरीश जेठवानी, विनोद छेतिया, शैलेंद्र कृपलानी, नरेंद्र मेघानी, प्रकाश गोलानी, देवानंद खत्री, हरीश पंजवानी, मुरली करमचंदानी, कमलेश दरवानी, टीकमदास सतवानी का स्वागत किया।
संचालन भारतीय सिंधु सभा मुख्य शाखा महामंत्री हरीश करनानी ने किया। आभार भारतीय सिंधु सभा युवा शाखा अध्यक्ष संतोष लालवानी ने माना।
Source link