There is no X-ray film in the civil hospital | सिविल अस्पताल में नहीं है एक्स-रे फिल्म: मरीजों को मोबाइल पर भेजी जा रही रिपोर्ट – Mauganj News

मऊगंज सिविल अस्पताल में 15 दिन से मरीजों को एक्स-रे रिपोर्ट नहीं दी जा रही है। मरीजों को सिर्फ उनके मोबाइल पर एक्स-रे रिपोर्ट की फोटो भेजी जा रही है।
.
एक तरफ तो सिविल अस्पताल को जिला अस्पताल बनाने की कवायद है। लेकिन दूसरी तरफ सिविल अस्पताल में मूल सुविधाएं ही मरीजों को नहीं मिल पा रही हैं। स्वास्थ्य विभाग ने 200 वेड का हॉस्पिटल बनाने की घोषणा की है।
दो साल पहले स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन भेजी थी। लेकिन इस चलाने वाला ऑपरेटर अभी तक नहीं मिल पाया है। इसलिए मरीजों को सोनोग्राफी कराने प्राइवेट सेंटर पर जाना पड़ रहा है।
डॉ. प्रदुमन शुक्ला बीएमओ बताया कि ऐक्सरे फिल्मों की संख्या अभी पर्याप्त नहीं है। इसलिए एमएलसी और एनआरसी में भर्ती बच्चों के लिए एक्स-रे फिल्म उपलब्ध कराई जा रही है। वरिष्ठ कार्यालय से मांग की गई है। एक दो दिन में पर्याप्त एक्स रे फिल्में उपलब्ध हो जाएंगी।
Source link