मध्यप्रदेश

There is no road or water in 29 villages, MLA is angry, Mayor said- did not pay attention earlier | सीएम की समीक्षा बैठक: 29 गांवों में सड़क-पानी नहीं, विधायक बिफरे, मेयर बोले- पहले ध्यान नहीं दिया – Indore News


शहर विकास के लिए चल रहे वर्तमान और भविष्य के प्रोजेक्ट पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के समक्ष चर्चा के दौरान जनप्रतिनिधि जमकर मुखर हुए। विधायकों ने 2014 में नगर निगम क्षेत्र में शामिल 29 गांवों के विकास की उपेक्षा पर बात रखी। विधायक मनोज पटेल और मधु व

.

बात बढ़ने लगी तो मुख्यमंत्री ने कहा, महापौर एक महीने में कार्ययोजना तैयार करके भोपाल लाएं। कई मुद्दों पर सीएम ने महापौर को प्रतिउत्तर देने से भी रोका। अफसरों को भी समन्वय से काम करने की हिदायत दी। रविवार को कन्वेंशन सेंटर में आयोजित बैठक में जनप्रतिनिधि और अफसर दोनों ही मौजूद थे। विकास के मुद्दों पर तो एकमत रहे, लेकिन अपने-अपने क्षेत्रों में काम नहीं होने पर मुखरता से अपनी बात रखी।

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय :- कान्ह शुद्धिकरण पर पहले ही ज्यादा राशि खर्च हो चुकी है। अब ठोस कार्ययोजना बनाएं।

मंत्री तुलसी सिलावट : देवगुराड़िया के आगे इंदौर से खुड़ैल तक फोर लेन सड़क बननी चाहिए। बरलाई गारमेंट पार्क का काम जल्द शुरू करें।

विधायक रमेश मेंदोला : एमआर-9 का निर्माण पूरा करें। सुगनीदेवी कॉलेज के टीचर्स का वेतन दें।

विधायक मालिनी गौड़ : दशहरा मैदान पर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का काम एजेंसी ठीक से नहीं कर रही है। इसे बदला जाए। प्रजापत नगर व द्वारकापुरी क्षेत्र में प्रशासन सरकारी स्कूल के लिए जगह दे।

विधायक गोलू शुक्ला : एमवाय हॉस्पिटल में सुविधाएं बढ़ाएं। शहर में एक हजार बेड का नया सरकारी हॉस्पिटल बनाएं।

सबको सुनने के बाद मुख्यमंत्री बोले-

मंत्री आपके शहर के, महापौर सक्षम फिर समस्या कहां है। कलेक्टर, निगमायुक्त अगली बैठक में योजना बनाकर रखें। अफसर नक्शे स्वीकृत करें, नई बसाहट वाले क्षेत्रों में सीवरेज प्लान बनाएं। कान्ह शुद्धिकरण पर कहा, शिप्रा गंदी नहीं होनी चाहिए। इंदौर में एयर कार्गो के विकास की भी संभावनाएं हैं। इसके लिए एयरपोर्ट का विस्तार करें।

बैठक में आए 5 प्रमुख प्रस्ताव

1. देवगुराड़िया के आगे इंदौर से खुड़ैल तक फोर लेन सड़क बनाएं। 2. दशहरा मैदान पर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स जल्द बने। 3. शहर में एक हजार बेड का नया सरकारी अस्पताल बनाएं। 4. रेडिसन चौराहा व एमआर-9 पर भी फ्लायओवर बनाए जाएं। 5. एमआर-9 पूरा करें, एमआर-3, रिंग रोड का काम शुरू करें।

विधायक मनोज पटेल : हमारे यहां से मंडी स्थानांतरित नहीं हो रही है। मेरी विधानसभा में शहर से लगे गांवों की कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं। महू विधायक उषा ठाकुर : महू क्षेत्र से नर्मदा आती है, लेकिन यहीं पर पीने के पानी की समस्या बनी हुई है। श्रमोदय विद्यालय में सीटें जल्द बढ़ाई जाएं।

विधायक महेंद्र हार्डिया : पीपल्याहाना चाैराहे से बायपास तक एलिवेटेड कॉरिडोर बनाएं। रेडिसन चाैराहा व एमआर-9 पर भी फ्लायओवर बनाए जाएं।

विधायक मधु वर्मा : खंडवा रोड के बाद बायपास तक कनेक्टिविटी के लिए एमआर 3 का निर्माण जरूरी है। 29 गांवों में भूमि स्वामित्व की समस्याएं आ रही हैं।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव : 29 गांव शामिल करने के बाद समग्र योजनाएं नहीं बनीं। आर्थिक दिक्कत के चलते काम करने में अब और मुश्किल आ रही है। कलेक्टर आशीष सिंह : नमामि गंगे, अमृत 2, सिंहस्थ 2028, स्मार्ट सिटी के तहत 1700 करोड़ के कार्य प्रस्तावित किए हैं। एसटीपी, सीवर लाइन के काम करना हैं।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!