Subhash Chandra Bose’s statue was painted black,NSUI protest in Rewa | रीवा में एनएसयूआई का विरोध प्रदर्शन: बोले- सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा गहरे काले रंग से पुताई गई, छात्र संगठन ने बताया अपमानजनक – Rewa News

रीवा में एनएसयूआई ने सुभाष चौक स्थित सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा की काले रंग से पुताई को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। जहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मिलिट्री वाली फोटो को हाथों में लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
.
इस दौरान छात्र रवि सुमित सिंह ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस आजाद हिंद फौज के संस्थापक थे। उन्होंने देश को आजाद करने में अपना खून-पसीना एक कर दिया। उनकी प्रतिमाएं और फोटो हमेशा मिलिट्री कलर में रहती हैं। चाहे वो कोई भी कार्यालय हो।
लेकिन दुर्भाग्य है की रीवा में सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा गहरे काले रंग से पुताई गई है। जो बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। हम सब इसकी कड़ी निंदा करते हैं। इस तरह का कृत्य करने वाले को सार्वजनिक रूप से माफी मांग लेनी चाहिए। विरोध के दौरान एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष अभीराज बौद्ध,मानवेन्द्र सिंह,जिला सचिव अभिषेक तिवारी ,अजय पटेल, पुष्पेन्द्र पटेल,राजवीर कुशवाहा ,आदित्य साकेत,विजय विश्वकर्मा,करण सेन,भूपेंद्र पटेल, सौरभ, सचिन समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।
Source link