देश/विदेश

समुद्री सीपियों के बीच छिपा केकड़ा, जिसे खोजना है 30 सेकंड में, बाज जैसी तेज नजर वाले ही ढूंढ पाएंगे!

पहेलियों को हल करना एक बेहतरीन दिमागी कसरत है. इसके तहत कभी किसी फोटो में हमें तय सीमा के अंदर किसी चीज की तलाश करनी होती है, तो किसी में गणित के अगले हिस्से को सॉल्व करना होता है. दावा किया जाता है कि इससे न सिर्फ दिमागी एक्सरसाइज होता है, बल्कि हमारा मस्तिष्क भी तेज होता है. ऐसे में आज हम आपके लिए एक नया ऑप्टिकल इल्यूजन लेकर आए हैं. इस फोटो को ध्यान से देखिए. इसमें आपको बहुत सारी सीपियां नजर आ रही होंगी, लेकिन इसी में एक केकड़ा भी छुपा हुआ है, जिसे आपको ढूंढना है. लेकिन केकड़े को तलाशन के लिए आपके पास सिर्फ 30 सेकंड है.

इस पेचीदा पहेली में अनगिनत समुद्री सीपियों के बीच छिपे केकड़े को देखने के लिए आपको बहुत तेज नजर रखनी होगी. पहली नजर में आप समुद्र-थीम वाली तस्वीर को बाथरूम वॉलपेपर समझने की भूल कर सकते हैं. लेकिन बेटवे कैसीनो द्वारा साझा की गई ये तस्वीर कुछ और है. इसमें केकड़े को ढूंढना बहुत ही मुश्किल है. सामान्य तरीके से ढूंढने पर केकड़ा बिल्कुल भी नहीं दिखेगा. लेकिन क्या आप इसे पहचान सकते हैं?

क्या आप केकड़े को ढूंढ सकते हैं (Photo credit- GOSH)

हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि आसानी से पहचाने जाने योग्य ‘दांत जैसे उभार’ और नुकीले खोल पैटर्न के कारण समुद्र तट पर असली केकड़ों को ढूंढना शायद सबसे आसान है. लेकिन इस फोटो में उस केकड़े को ढूंढना उतना ही मुश्किल है. बता दें कि केकड़े कई प्रकार के होते हैं. कोई स्पाइडर केकड़ा होता है तो कोई शैतान केकड़ा. जो खतरा महसूस होते ही झपटने को तैयार रहते हैं. लेकिन इस तस्वीर में ‘संन्यासी केकड़ा’ छुपा हुआ है, जो अधिक मासूम दिखते हैं और इनके पंजे चौड़े होते हैं. तो क्या आपको अब वो केकड़ा नजर आया? यदि आप खोजते-खोजते थक गए हैं, तो कोई बात नहीं, इस दिमागी कसरत का जवाब जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.

Optical Illusion, Can you find, Can you find crab

ऊपर दी गई तस्वीर में आप लाल घेरे में उस केकड़े को देख सकते हैं. इस केकड़े को संन्यासी कहा जाता है, जो एकांत में और छुपकर रहना पसंद करते हैं. आपको ये ब्रेन टीजर कैसा लगा? क्या आप 30 सेकंड के अंदर इस केकड़े को ढूंढ पाए? अगर ढूंढ लिए तो आप निश्चित रुप से जीनियस हैं. लेकिन नहीं तलाश पाए तो आपको ऐसे और पजल्स को हल करना चाहिए. इस फोटो को आप अपने दोस्तों और फैमिली मेम्बर्स के साथ भी शेयर कर सकते हैं और उन्हें केकड़े को ढूंढने का चैलेंज दे सकते हैं.

Tags: Ajab Bhi Ghazab Bhi, Bizarre news, Khabre jara hatke, OMG, Weird news


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!