Mp News: Principal And Assistant Professor Who Were Absent During The Examination Suspended, Action Taken By H – Amar Ujala Hindi News Live

उच्च शिक्षा विभाग के प्राचार्य और असिस्टेंट प्रोफेसर बिना सूचना के परीक्षा अवधि में गायब रहे। अब उच्च शिक्षा विभाग ने दोनों को निलंबित कर दिया है।
प्राचार्य और असिस्टेंट प्रोफेसर निलंबित
विस्तार
मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव स्थित एक सरकारी कॉलेज में परीक्षा के दौरान बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने पर प्राचार्य और असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है। उच्च शिक्षा विभाग ने इस मामले में प्राचार्य बीडी कोष्टी और असिस्टेंट प्रोफेसर महेश जायसवाल को निलंबित कर दिया है। उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार परीक्षा के दौरान बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने पर प्राचार्य और असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ यह सख्त कदम उठाया गया है। प्राचार्य बीडी कोष्टी ने स्वास्थ्य का हवाला देकर बिना विभाग को सूचित किए, अन्नपूर्णा कोष्ठी को प्रभारी नियुक्त कर दिया था, जबकि असिस्टेंट प्रोफेसर महेश जायसवाल भी इसी अवधि में गायब रहे। विभाग के अनुसार दोनों अधिकारियों के इस लापरवाह व्यवहार के चलते कॉलेज में परीक्षा संचालन बाधित हुआ।
निलंबन अवधि में मिलेगी जीवन निर्वाह भत्ता
निलंबन के दौरान, दोनों अधिकारियों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। उच्च शिक्षा विभाग ने यह स्पष्ट किया है कि निलंबन की अवधि में नियमों का पालन किया जाएगा और दोनों अधिकारी भत्ते के हकदार होंगे। उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर संबंधित अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।
Source link