मध्यप्रदेश

Mp News: Principal And Assistant Professor Who Were Absent During The Examination Suspended, Action Taken By H – Amar Ujala Hindi News Live

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार

Updated Sun, 08 Sep 2024 12:40 PM IST


उच्च शिक्षा विभाग के प्राचार्य और असिस्टेंट प्रोफेसर बिना सूचना के परीक्षा अवधि में गायब रहे। अब उच्च शिक्षा विभाग ने दोनों को निलंबित कर दिया है। 



प्राचार्य और असिस्टेंट प्रोफेसर निलंबित

Trending Videos



विस्तार


मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव स्थित एक सरकारी कॉलेज में परीक्षा के दौरान बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने पर प्राचार्य और असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है। उच्च शिक्षा विभाग ने इस मामले में प्राचार्य बीडी कोष्टी और असिस्टेंट प्रोफेसर महेश जायसवाल को निलंबित कर दिया है। उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार  परीक्षा के दौरान बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने पर प्राचार्य और असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ यह सख्त कदम उठाया गया है। प्राचार्य बीडी कोष्टी ने स्वास्थ्य का हवाला देकर बिना विभाग को सूचित किए, अन्नपूर्णा कोष्ठी को प्रभारी नियुक्त कर दिया था, जबकि असिस्टेंट प्रोफेसर महेश जायसवाल भी इसी अवधि में गायब रहे। विभाग के अनुसार दोनों अधिकारियों के इस लापरवाह व्यवहार के चलते कॉलेज में परीक्षा संचालन बाधित हुआ।

Trending Videos

निलंबन अवधि में मिलेगी जीवन निर्वाह भत्ता

निलंबन के दौरान, दोनों अधिकारियों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। उच्च शिक्षा विभाग ने यह स्पष्ट किया है कि निलंबन की अवधि में नियमों का पालन किया जाएगा और दोनों अधिकारी भत्ते के हकदार होंगे। उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर संबंधित अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।  

 


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!