मध्यप्रदेश
A speeding truck caught fire on the highway | हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक में लगी आग: नौगांव से सीमेंट लेने सतना जा रहा था ट्रक, ड्राइवर और कंडक्टर ने कूदकर बचाई जान – Chhatarpur (MP) News

बमीठा झांसी फोर लाइन पर महोबा रोड ब्रज के पास रविवार देर शाम शॉर्ट सर्किट से एक ट्रक में आग लग गई। यह ट्रक नौगांव से सीमेंट लेने सतना जा रहा था। तभी अचानक हाईवे पर चलती ट्रक में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे ट्रक जलकर खाक हो गया। हालांकि ट्रक
.
इस बीच नेशनल हाईवे पर निकल रहे राहगीर ट्रक में लगी आग को देखते रहे। कई लोगों ने ट्रक में लगी आग के वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ड्राइवर ने 100 डायल को फोन लगाकर जानकारी दी। जब तक प्रशासन मौके पर पहुंचता उसके पहले ही ट्रक भीषण आग में जलकर खाक हो गया।
ट्रक मालिक अरुण रावत ने बताया कि नौगांव से ड्राईवर ट्रक लेकर सतना सीमेंट लेने के लिए जा रहा था तभी ट्रक में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।
Source link