IMD heavy Rain Alert: बंगाल की खाड़ी में बढ़ी हलचल ने उड़ाई नींद, मौसम विभाग की चेतावनी- 12 सितंबर तक रहें सतर्क – bay of bengal deep depression imd heavy to very heavy rain forecast alert for 12 september 2024 cyclone

कोलकाता/नई दिल्ली. दक्षिण-पश्चिम मानसून के सक्रिय होने के बाद से पर्वतीय के साथ ही देश के मैदानी हिस्सों में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में हलचल से कई बार हालात और भी गंभीर हो चुके हैं. गुजरात, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना जैसे प्रदेशों में मूसलाधार बारिश से जमकर कहर बरपाया है. बाढ़ और बारिश से जुड़ी घटनाओं के कारण व्यापक पैमाने पर नुकसान हुआ. अब एक बार फिर से बंगाल की खाड़ी का मूड बदल रहा है. डीप डिप्रेशन की स्थिति बन चुकी है, जिसके सोमवार (9 सितंबर 2024) रात को पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तट को क्रॉस करने की संभावना है. इस वजह से पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है. इसका असर बिहार और झारखंड में भी देखने को मिल सकता है.
FIRST PUBLISHED : September 8, 2024, 21:04 IST
Source link