गरीबों का राशन सैल्समैन ने खाया: समय पर दुकान न खुलने के ग्रामीणों ने लगाए आरोप

अपर कलेक्टर ने जनसुनवाई के बाद भी नहीं लिए ग्रामीणों के शिकायती आवेदन
*गौरिहार* जनपद पंचायत गौरिहार की ग्राम पंचायत सरबई के ग्राम हाजीपुर का भ्रष्टाचार का मामला सामने आया।
छतरपुर जिला कलेक्टर संदीप जीआर के दौरे के बाद भी गौरिहार क्षेत्र में जबाबदार अधिकारियों की उदासीनता के चलते भ्रष्टाचार अपने चरम तक है।।
ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि गांव में 3माह अंगूठा लगाने पर 2 माह का राशन सैल्समैन द्वारा उन्हें दिया जाता है।
शासकीय उचित मूल्य की दुकान कभी समय पर न खुलने से ग्रामीणों को हमेशा परेशानी का सामना करना पड़ता है।
गांव के एक ग्रामीण ने बताया कि मुझे 6माह से राशन नहीं मिला है और सैल्समैन से पूंछने पर असभ्यता पूर्ण तरीके से ज़बाब दिया जाता है।।
ग्रामीणों ने सैल्समैन प्रकाश यादव द्वारा राशन बेचने के भी आरोप लगाए गए।
एक तरफ कलेक्टर संदीप जीआर और जिला सीईओ तपस्या परिहार गांव गांव जाकर लोगों तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दे रहे हैं ।
दूसरी तरफ आए दिन राशन वितरण में गड़बड़ी की खबरें उनकी कार्यशैली पर सवाल खड़े करती है।
आखिर प्रशासन की ऐसी क्या मजबूरी है कि बार बार शिकायत आने के बाद भी ऐसे भ्रष्टाचारियों को सजा नहीं मिलती है।।
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गरीबों तक मुफ्त का राशन पहुंचाने के लिए योजनाएं बना रहे हैं तो दूसरी तरफ ऐसे सैल्समैन गरीब लोगों के पेट का राशन उड़ाकर अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं।।
ग्रामीणों ने बातचीत में बताया कि जनसुनवाई में अपर कलेक्टर महोदय को उन्होंने अपनी समस्याएं बताई लेकिन महोदय बिना आवेदन लिए ही वहां से वापस चले गए।।