मध्यप्रदेश
Goddess Lakshmi was established on Diwali | देवउठनी एकादशी के अगले दिन होगा विसर्जन, निकाला जाएगा चल समारोह

रायसेन2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रायसेन में दीपावली से देवउठनी एकादशी तक सुख समृद्धि के लिए मां लक्ष्मी की प्रतिमा विराजमान की गई है। शहर वार्ड 14 राहुल नगर के रहवासी रोजाना मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करते हैं। जिसमें लोग पूरे भक्ति भाव के साथ शामिल होते हैं। वहीं शहर के लोग मां लक्ष्मी की झांकी को देखने के लिए पहुंच रहे हैं। राहुल नगर के युवाओं ने मां लक्ष्मी की झांकी विगत 7 सालों से लग रहे हैं। इस बार यहां 8 फीट ऊंची मां लक्ष्मी की प्रतिमा को विराजमान की है।
प्रतिमा स्थापित करने वाले विमलेश शाक्य राकेश शाक्य और आकाश
Source link