एक्सक्लूसिवडेली न्यूज़मध्यप्रदेश

श्रीकृष्णा विश्वविद्यालय में हुआ फार्मेसी संकाय की कार्यशाला का आयोजन

छतरपुर। श्री कृष्णा विश्वविद्यालय, छतरपुर के फार्मेसी विभाग द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन ऑनलाईन एवं ऑफलाईन दोनो ही तरह से किया गया। कार्यशाला का विषय फार्मेसी में ब्‍लेंडेड लर्निंग का प्रभाव (Impact of Blanded Learning in Pharmacy) रहा। कार्यशाला का आयोजन विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. बृजेंद्र सिंह गौतम, चेयरमेन डॉ. पुष्‍पेन्‍द्र सिंह गौतम एवं कुलपति डॉ. अनिल धगट के मार्गदर्शन में सम्‍पन्‍न हुआ।

कार्यशाला का शुभारम्‍भ मुख्‍य अतिथि श्री जे.के.एल. प्रसाद, श्री फारुख एवं विशिष्‍ठ अतिथि श्री गिरीश त्रिपाठी उप कुलपति, डॉ. आनंद चौरसिया, प्राचार्य फार्मेसी विभाग, डॉ. बी.एस.राजपूत परीक्षा नियंत्रक, डॉ. आलोक अग्रवाल पी.आर.ओ. ने सरस्‍वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्‍वलित कर माल्‍यार्पण उपरान्‍त किया।

एडी इंस्‍ट्रूमेंट (ADINSTRUMENTS) नई दिल्‍ली के श्री प्रसाद द्वारा एलटी सोफ्टवेयर का प्रदर्शन किया गया। श्री प्रसाद ने सोफ्टवेयर से सम्‍बंधित जानकारी को लिखित एवं प्रायोगिक दोनों प्रकार से बताया। उन्‍होनें बताया कि इस सोफ्टवेयर के द्वारा हम नई पद्धति से मानव एवं जानवरों का इलाज सुगमता से कर सकते हैं। इस पद्धति के द्वारा हमारे समय व राशि की बचत होगी एवं मार्गदर्शन प्राप्‍त होता रहेगा।

कार्यशाला का संचालन कु. अनुप्रिया नामदेव एवं आभार व्‍यक्‍त श्री दीपेन्द्र सिंह विभागाध्यक्ष फार्मेसी विभाग ने किया। कार्यशाला में अभिषेक पाठक, राममिलन विश्वकर्मा, नीलेश अनुरागी, जितेन्द्र कुशवाहा, हिमांशी सोनी, प्रियंका अहिरवार, सौरभ खरे, चतुर कुशवाहा, राहुल अहिरवार, महेश पटेल के अतिरिक्त समस्त प्राध्यापकगण एवं छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!