अजब गजब

बड़ी उपलब्धि हासिल करने से सिर्फ 9 चौके दूर विराट कोहली, अब तक 4 भारतीय दिग्गज ही कर पाए ऐसा

Image Source : GETTY
Virat Kohli

Virat Kohli Test Career: विराट कोहली पिछले कुछ सालों से टेस्ट क्रिकेट में अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। ऐसे में वह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दमदार प्रदर्शन करने के लिए बेकरार होंगे। भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से ये सीरीज बहुत ही अहम है। 

बांग्लादेश सीरीज में बना सकते हैं ये रिकॉर्ड

विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में अभी तक कुल 991 चौके लगाए हैं। अगर वह बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में 9 चौके लगा देते हैं, तो वह टेस्ट क्रिकेट में अपने 1000 चौके पूरे कर लेंगे। उनसे पहले अभी तक कुल चार भारतीय ही टेस्ट क्रिकेट में हजार से ज्यादा चौके लगा पाए हैं। इनमें सचिन तेंदुलकर (2058), राहुल द्रविड़ (1654), वीरेंद्र सहवाग (1233) और वीवीएस लक्ष्मण (1135) शामिल हैं।  तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अभी तक कुल 2058 चौके लगाए हैं। 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज: 

सचिन तेंदुलकर- 2058 


राहुल द्रविड़- 1654 

वीरेंद्र सहवाग- 1233 

वीवीएस लक्ष्मण- 1135 

विराट कोहली- 991 

टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं कोहली

विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे। उन्होंने भारतीय टीम के लिए पिछला टेस्ट मैच साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। उन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए 113 टेस्ट में 8848 रन बनाए हैं। उन्होंने भारत के लिए 295 वनडे और 125 T20 इंटरनेशनल खेले हैं। वह टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले चुके हैं। 

विराट कोहली भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में 100 से ज्यादा मैच खेलने वाले इकलौते प्लेयर हैं। उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 80 शतक दर्ज हैं। सचिन तेंदुलकर के बाद वह दूसरे सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले प्लेयर हैं। कोहली की फिटनेस मैदान पर देखते ही बनती है। पिछले एक दशक में वह टीम इंडिया के लिए संकटमोचन साबित हुए हैं। मुश्किल परिस्थितियों में अगर कोहली क्रीज पर हैं, तो भारतवासियों को जीत की उम्मीद बनी रहती है। 

यह भी पढ़ें

140 की गति से गेंदबाजी करने वाले बॉलर ने बीच मैच में शुरू कर दी स्पिन बॉलिंग, कारण जान आप भी रह जाएंगे हैरान

ट्रेविस हेड का T20I में एक और बड़ा कमाल, तोड़ दिया ग्लेन मैक्सवेल का रिकॉर्ड

Latest Cricket News




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!