Patotsav celebrated with great pomp in Chhindwara’s Shri Ganesh temple | छिंदवाड़ा के श्रीगणेश मंदिर में मनाया गया पाटोत्सव: 108 दीपों से हुआ दीपदान, 56 व्यंजनों का महाभोग; देर रात तक चले धार्मिक अनुष्ठान – Seoni News

छिंदवाड़ा रोड शंकराचार्य चौक स्थित श्रीगणेश मंदिर में पाटोत्सव का आयोजन भक्तिमय माहौल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्रीगणेश के अभिषेक और श्रृंगार से हुई। मंदिर के पुजारी पंडित हरिशंकर तिवारी के नेतृत्व में विशेष पूजा-अर्चना की गई।
.
रिद्धि-सिद्धि के साथ विराजमान भगवान श्रीगणेश को 56 प्रकार के व्यंजनों का भव्य महाभोग अर्पित किया गया। इसके साथ ही मां सरस्वती का विशेष पूजन-वंदन भी किया गया। भक्तों ने श्रीगणेश चालीसा का पाठ किया और हवन-पूजन के बाद 108 भव्य दीपों का प्रज्जवलन कर दीपदान किया गया।
रात्रि में भगवान श्रीगणेश की विशेष महाआरती की गई, जिसके बाद सभी भक्तों को महाप्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत की और बुद्धि के दाता वरदमूर्ति भगवान श्रीगणेश एवं ज्ञान की देवी मां सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त किया। देर रात तक भजन-कीर्तन का कार्यक्रम चलता रहा, जिसमें भक्तगण मंत्रमुग्ध होकर शामिल हुए।
Source link