GRP को मिली खुफिया सूचना, फिर रेलवे स्टेशन पर मारी रेड, ऐसी चीज मिली कि फटी रह गईं आंखें, कोई दावेदार भी नहीं – grp government railway police raid at railway station seized 100 bottles eskuf cough syrup no claimant found bizarre news

अगरतला/नई दिल्ली. भारतीय रेल की गिनती दुनिया के विशालतम नेटवर्क में होती है. उत्तर से लेकर दक्षिण तक और पूरब से लेकर पश्चिम तक भारतीय रेलवे का विस्तार है. इंडियन रेलवे लगातार अपने नेटवर्क का विस्तार कर रहा है, ताकि रेलसेवा की पहुंच अधिकतम आबादी तक हो सके. नेटवर्क विस्तार के साथ ही सुरक्षा की जिम्मेदारी भी लगातार बढ़ रही है. रेलवे पर रेल संपत्तियों के साथ ही यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी होती है. इसमें GRP और RPF की भूमिका काफी अहम होती है. दोनों सुरक्षाबलों के जवान चौबीसों घंटे तैनात रहते हैं, ताकि आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाया जा सके. GRP की टीम ने एक बार फिर से सजगता का परिचय देते हुए अगरतला रेलवे स्टेशन से नशे की बड़ी खेप जब्त की है.
जानकारी के अनुसार, GRP को गोपनीय सूचना मिली थी कि अगरतला रेलवे स्टेशन पर नशे की बड़ी खेप उतारी गई है. इसके बाद आनन-फानन में एक टीम का गठन किया गया और रेलवे स्टेशन पर छापा मारा गया. GRP की टीम ने रेलवे स्टेशन पर एस्कफ कफ सिरप की 100 बोतलें जब्त कर ली. GRP के जवानों ने इतनी बड़ी मात्रा में कफ सिरप लाने वालों की तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. स्टेशन पर मौजूद किसी भी व्यक्ति ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली. GRP ने इस मामले में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पता लगाया जा रहा है कि कफ सिरप की इतनी बोतलें किसने मंगवाई और इसे कहां ले जाना था.
रेलवे स्टेशन पर कहां से आए कफ सिरप?
GRP की टीम 100 बोतल कफ सिरप जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है. सुरक्षाबलों को संदेह है कि इतनी बड़ी मात्रा में कफ सिरप ट्रेन से लाई गई होगी. इन सभी बोतलों की कीमत 21 हजार रुपये से ज्यादा आंकी गई है. अब GRP इस बात का पता लगाने में जुटी है कि इन कफ सिरप का असली दावेदार कौन है. इसका पता चलते ही इसे ठिकाने लगाने के बारे में भी खुलासा हो जाएगा. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में ट्रेन के जरिये ड्रग की तस्करी के मामले बढ़ गए हैं. ऐसे में GRP और आरपीएफ की टीम ऑपरेशन सतर्क चला रही है, ताकि अपराध पर लगाम लगाया जा सके.
ड्रग ट्रैफिकिंग के खिलाफ अभियान
भारतीय रेल नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए लगातार अभियान चला रहा है. जीआरपी से लेकर आरपीएफ के जवान तक लगातार इस मुहिम में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने कंबाइन ऑपरेशन चलाते हुए बड़ी मात्रा में गांजे की खेप बरामद की थी. अधिकारियों ने बताया था कि तस्करों के पास से 33 किलो गांजा जब्त किया गया था. इसकी कीमत 2.31 लाख रुपये आंकी गई थी.
Tags: Indian railway, Indian Railway news, National News
FIRST PUBLISHED : September 7, 2024, 19:15 IST
Source link