आंगनवाड़ी केंद्रों में मनाया जा रहा पोषण माह:एसडीएम ने किया निरीक्षण, पोषण मटका देखकर बच्चों को दी श्री-अन्न की जानकारी

जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण माह मनाया जा रहा है। शनिवार को एसडीएम संजय दुबे और ग्रामीण परियोजना अधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों और महिलाओं को पोषण आहार के अलावा मोटे अनाज के बारे में जानकारी दी। 1 से 30 सितंबर तक चलेगा पोषण माह ग्रामीण परियोजना अधिकारी श्वेता चतुर्वेदी ने कहा, ‘पोषण माह के तहत आज नगर परिषद के आंगनबाड़ियों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान वार्ड नंबर आठ में बच्चों के साथ भगवान गणेश की पूजा अर्चना की गई। बच्चों और महिलाओं से पोषण के बारे में चर्चा की। साथ ही पोषण मटका भी देखा।’ उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधा लगाया। केंद्र में लगाए गए व्यंजनों का स्टाल भी देखा। उन्होंने बताया कि 1 से 30 सितंबर तक पोषण माह चलेगा। इस दौरान पोषण की अलग-अलग दिन की अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। निरीक्षण के दौरान सुपरवाइजर नीलम श्रीवास्तव, धर्मेंद्र पाल, प्रभा पांडे, सविता अहिरवार सहित बच्चे मौजूद रहे। बजरंग खेरा में एसडीएम ने किया निरीक्षण आज बजरंग खेरा में अनुविभागीय अधिकारी संजय दुबे ने आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने व्यंजनों का स्टॉल देखा और स्वाद भी चखा। बच्चों और महिलाओं से चर्चा की। एसडीएम ने बच्चों को श्री अन्न के बारे में जानकारी दी। साथ ही भोजन में श्री अन्न का उपयोग करने की सलाह दी।
Source link