Chain stolen from an elderly woman’s neck in Morena | मुरैना में बुजुर्ग महिला के गले से चेन लूटी: चेन लूटने का CCTV फुटेज आया सामने – Morena News

मुरैना शहर की कमिश्नर कॉलोनी में एक बुजुर्ग महिला के साथ दो लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। बुजुर्ग महिला सुबह टहल रही थी, इस दौरान दो लुटेरे में से एक लुटेरा पीछे से आया और उसने बुजुर्ग महिला के गले पर हाथ मार कर उसकी सोने की चैन लूट ली औ
.
इस घटना के बाद बुजुर्ग महिला डर गई और अपने घर में जाकर दरवाजा बंद करके बैठ गई। बता दें कि, बुजुर्ग महिला राजकुमारी शर्मा, उम्र लगभग 60 साल, सुबह के समय घूम रही थी। उनके पति आरडी शर्मा इरिगेशन विभाग में अकाउंटेंट के पद से रिटायर हो चुके हैं। जिस वक्त वह घूम रही थीं, उन्होंने दो युवकों को एक मोटरसाइकिल पर बैठे देखा। उन्होंने सोचा कि यह कोई सामान्य युवक है। उन्होंने उनकी तरफ ध्यान नहीं दिया और अपने घर के रास्ते चलती रहीं। इसी दौरान उन युवकों में से एक युवक उनकी तरफ पीछे से आया और उसने उनके गले पर हाथ मार कर उनके गले में पड़ी सोने की चैन पर झपट्टा मार कर भाग खड़ा हुआ। इस आपाधापी में बुजुर्ग महिला का हाथ अपने गले पर पड़ा तो आधी चैन उसके हाथ में रह गई तथा आधी चैन को वह लुटेरा लूट कर भाग गया। यह पूरी घटना पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। बुजुर्ग महिला ने सिविल लाइन थाने में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है।
Source link