विराट कोहली की सबसे बेहतरीन इनिंग्स: अनुष्का शर्मा

भारत की जीत के बाद ऐसे लग रहा है कि हमलोग जैसे वर्ल्ड कप जीत गए हों.
भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को चार विकेट से हरा दिया. जीत के लिए 160 रनों के टारगेट को भारतीय टीम ने आखिरी बॉल पर हासिल कर लिया.
टी 20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को हराकर फैंस को शानदार तोहफा दिया है. इस जश्न की गूंज चारों ओर पटाखों की आवाज से सुनाई दे रही है तो वहीं प्राउड एक्ट्रेस और वाइफ अनुष्का शर्मा ने पति विराट कोहली की शानदार पारी को देखकर खुशी से झूम उठी हैं. अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के शानदार खेल और भारत की ऐतिहासिक जीत पर एक पोस्ट लिखा है जो वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में अनुष्का ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की साथ ही इमोशनल भी हुईं. इस पोस्ट के साथ अनुष्का ने मैच के दौरान की विराट कोहली की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं.
भारतीय टीम की यह जीत छोटी दिवाली के मौके पर आई है, ऐसे में जीत का जश्न तो बनता है. फिर सोमवार को ही दिवाली का त्योहार है ऐसे में खुशियां डबल-ट्रिपल हो…भारत की जीत के बाद ऐसे लग रहा है कि हमलोग जैसे वर्ल्ड कप जीत गए हों. दिवाली के त्योहार ने इस जीत में चार-चांद लगा दिए हैं.
भारतीय टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रनों की दरकार थी. पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद नवाज इस ओवर की पहली गेंद पर हार्दिक पंड्या को चलता भी कर दिया. …लेकिन अगली पांच लीगल बॉल पर जो हुआ वो इतिहास बन गया. नवाज ने आखिरी ओवर में एक नो बॉल भी डाली जो छक्के के लिए गई थी. इसी नो-बॉल ने मैच में भारत की जीत …आसान कर दी.
भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 6 बॉल में 16 रनों की जरूरत थी. इस वक्त क्रीज पर हार्दिक पंड्या और विराट कोहली पर थे, भारत की सारी उम्मीदें इन दोनों प… और यहां से ही गेम पलटना शुरू हो गया.