North korea may conduct 7th nuclear test this year south korean lawmakers americas tension will increase again

हाइलाइट्स
इस साल उत्तर कोरिया अपना सातवां परमाणु परीक्षण कर सकता है.
दक्षिण कोरियाई सांसद ने इसकी जानकारी दी है.
पिछले साल उत्तर कोरिया ने 70 से अधिक मिसाइलों का परीक्षण किया था.
प्योंगयांग: तानाशाह किम जोंग उन पूरी दुनिया को बर्बादी की ओर धकेलने में लगे हुए हैं. खुद को सुपरपावर बनाने के चक्कर में मिसाइल दागने का दिखावा लगातार कर रहे हैं. अब खबर आ रही है कि इस साल उत्तर कोरिया अपना सातवां परमाणु परीक्षण कर सकता है. दक्षिण कोरिया के सांसदों ने बुधवार को खुफिया अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा कि उत्तर कोरिया जल्द ही अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों (ICBM) का परीक्षण कर सकता है और अपनी परमाणु और मिसाइल क्षमताओं को पूरा करने के लिए वह इस साल अपना सातवां परमाणु परीक्षण करेगा. संसदीय खुफिया समिति के एक सदस्य यू सांग-बम ने कहा कि उत्तर कोरिया इस साल अपनी पिछली चेतावनियों के अनुरूप एक जासूसी उपग्रह भी लॉन्च कर सकता है.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल की राष्ट्रीय खुफिया सेवा (एनआईएस) के हवाले से सांसदों ने कहा कि उत्तर कोरिया ने अब तक ऊंचे कोण पर बैलिस्टिक मिसाइलों के परीक्षण किए हैं, लेकिन उसने अब सामान्य कोण पर ही परीक्षण करने की क्षमता हासिल कर ली है. उसका मकसद बस संयुक्त राज्य अमेरिका पर दबाव डालना है. संसदीय खुफिया समिति के एक सदस्य यू सांग-बम ने कहा कि उत्तर कोरिया इस साल अपनी पिछली चेतावनियों के अनुरूप एक जासूसी उपग्रह भी लॉन्च कर सकता है.
इससे पहले बीते शनिवार और सोमवार को उत्तर कोरिया ने लगातार अपने पूर्वी तट से समुद्र की ओर बैलिस्टिक मिसाइल दागी थी. तानाशाह किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग ने ICBM लॉन्च करने के बाद प्रशांत महासागर को ‘फायरिंग रेंज’ में बदलने की चेतावनी भी थी. दरअसल, साउथ कोरिया और अमेरिका के संयुक्त सैन्य अभ्यास से उत्तर कोरिया तिलमिलाया हुआ है. पिछले साल, उत्तर कोरिया ने 70 से अधिक मिसाइलों के परीक्षण के साथ एक वार्षिक रिकॉर्ड बनाया. उत्तर कोरिया ने कहा है कि हथियारों का परीक्षण यूएस-दक्षिण कोरियाई सैन्य अभ्यासों पर एक चेतावनी के लिए था. तभी से वह बार-बार परमाणु हमले की भी चेतावनी देने लगा है ताकि अमेरिका पर अपना खौफ जमा सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Missile trial, North korea tension, Nuclear weapon
FIRST PUBLISHED : February 22, 2023, 13:00 IST
Source link