मध्यप्रदेश

12 year old boy died due to electric shock | 12 वर्षीय बालक की करंट लगाने से मौत: नगर निगम के पार्क में हुआ हादसा,परिजनों ने घेरा थाना; मंत्री ने दिए जांच के आदेश – Jabalpur News

जबलपुर के पिसनहरी माडिया के पास नगर निगम ने एक साल पहले पार्क बनवाया थ। इस पार्क में रोजाना ही सैकड़ों लोग घूमने आते हैं। शुक्रवार की शाम को सात बजे 12 वर्षीय बालक दोस्तों के साथ खेलते- खेलते पार्क में उस जगह पहुंचा, जहां पर की फुहारा लगा हुआ था। बालक

.

बच्चों की मौत से आक्रोशित परिवार वाले और स्थानीय लोगों ने आज गढ़ा खाने का घेराव कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना है की बच्चे की मौत की वजह नगर निगम है जहां पर की करंट वाला फुहारा चलाया जा रहा था। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम की लापरवाही के कारण एक घर का चिराग बुझ गया। बच्चों के परिवार वालों ने मांग की है कि नगर निगम के उन कर्मचारियों पर कड़ी कार्यवाही की जाए जो कि पार्क की देखरेख करते हैं।

दर्शल गढ़ा में रहने वाला 12 वर्षीय बालक रोहित केवट अपने कुछ दोस्तों के साथ घूमते हुए नगर निगम के पार्क में पहुंचा इस दौरान जब वह अपने दोस्त के साथ खेल रहे थे। उस समय रोहित खेलते खेलते पार्क के फाउंटेन के पास पहुंच गया और फुहारा के पानी में जैसे ही हाथ लगाया तो उसे करंट लग गया। स्थानीय निवासी शैलू पटेल ने बताया कि करीब 10 दिन पहले ही यह फुहारा बना हुआ है और इसे आनन-फानन में बनाया गया और फिर कर्मचारी यहां से चले गए। उन्होंने यह भी चेक नहीं किया कि फाउंटेन में जो बिजली लगाई जा रही है वह कितनी ठीक है।

शनिवार को रोहित का पोस्टमार्टम हुआ, जिसके बाद परिवार वाले उसके गढ़ा थाने पहुंचे और वहां पर चक्काजाम कर दिया। करीब 2 घंटे तक चक्का जाम लग रहा इस दौरान भोपाल-नागपुर और सिवनी से आने वाले वाहनों को मेडिकल कॉलेज के पास रोका गया। परिजनों की मांग है कि दोषी नगर निगम कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए और उनके खिलाफ हत्या का मामला भी दर्ज किया जाए।

चक्काजाम की जानकारी लगते ही गोरखपुर एसडीएम पंकज मिश्रा सीएसपी देवेंद्र प्रताप सिंह चौहान सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। एसडीएम का कहना है कि 12 वर्षीय बालक की करंट लगने से मौत हो गई है, घटना उस समय हुई जब बालक नगर निगम के पार्क के पास खेल रहा था। स्थानीय मंत्री और पश्चिम विधानसभा से विधायक राकेश सिंह ने पीड़ित परिजनों को 2 लाख रुपए नगद देने की घोषणा की है, वहीं पूरे घटनाक्रम की जांच के लिए नगर निगम कमिश्नर को निर्देश दिए गए हैं। फिलहाल प्रशासन की समझाइए इसके बाद परिवार वाले शव को लेकर अंतिम संस्कार के लिए रवाना हो गए हैं।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!