Lady SI used to come under pressure on minor issues | इंदौर; मामूली बात पर तनाव में आ जाती लेडी एसआई: कहती थी- ये लाइफ मेरी अपनी नहीं; बिग-बी ने सीरियस देख कमेंट किया था – Indore News

इंदौर में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर की बिल्डिंग से कूदकर सब इंस्पेक्टर नेहा शर्मा (32) ने जान दी थी। वह ड्यूटी और फैमिली लाइफ के दौरान बहुत प्रेशर में थी। मामूली बात पर कंफ्यूज हो जाया करती थी और प्रेशर में भी थी। KBC शो के दौरान उनके चेहरे पर झलके असाधार
.
घबराहट और तनाव की हालत में अमिताभ के सामने ही कई बार यह कबूला था कि उसे जवाब पता था लेकिन कंफ्यूज थी। यही कारण था कि 5 हजार रुपए के सवाल पर ही उसने पहली लाइफ लाइन यूज कर ली। 1.60 लाख के सवाल तक आते-आते KBC की चारों लाइफ लाइन खत्म कर दी और फिर गलत जवाब देकर बाहर हो गई थी। वह सरल सवालों के जवाब के दौरान भी न खिलखिलाई, न अपने फैसले से कभी संतुष्ट दिख रही थी।’
नेहा पुलिस जॉब में आने के बाद अकसर कहने लगी थी कि ‘ये जो मेरी लाइफ है, वो मेरी अपनी नहीं है। वह समाज के लिए ही बनाई गई है।’
बता दें कि नेहा ने शुक्रवार को इंदौर में सातवीं मंजिल से छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया थ। वो पति और बच्चों के साथ पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (पीटीसी) कैंपस में रहती थी। नेहा की नियुक्ति 2015 में पुलिस विभाग में हुई थी। नेहा मूल रूप से नीमच की रहने वाली थी। साल 2019 में टीचर ओमशरण से रायपुर में शादी हुई थी। परिवार का कहना है कि शादी के पहले से नेहा का डिप्रेशन का इलाज चल रहा था।
सिद्दू की आवाज नहीं पहचान सकी
केबीसी में हिस्सा लेने के दौरान नेहा कन्फ्यूज नजर आई थी। तीन सवालों के जवाब देने के बाद भी नेहा के चेहरे पर खुशी नहीं दिखाई दी। अमिताभ बच्चन ने टोका भी कि आप बहुत सीरियस होकर खेल रही हैं। इतना ही नहीं नवजोत सिंह सिद्धू की आवाज नेहा नहीं पहचान सकी। अमिताभ बच्चन ने कहा कि अपनी स्टाइल की वजह से सिद्धू कही भी बोलेंगे तो कोई भी समझ जाएगा कि ये नवजोत सिंह सिद्धू है। तब नेहा बोली की उनकी आवाज मोटी हो गई है। जानिए 2017 में केबीसी में नेहा ने सवालों के जवाब कैसे दिए। उनका क्या रिएक्शन रहा…।
अमिताभ बच्चन ने पूछा आपने पुलिस को क्यों चुना…?
जवाब – सर, मुझे वर्दी से बहुत प्यार है। मैं सोचती हूं अगर आप वर्दी को पहनते हैं तो कर्म के साथ पूजा भी होती है। वर्दी पहनना यानी कर्म लेकिन वो पूजा तब बनेगी जब आप उसे एक पूजा की तरह मानेंगे कि हमने वर्दी को पहना है तो हमें उसके लिए वो सब करना है जो हमने उसे पाने के लिए किया था। मुझे कोई काम दिया जाता है तो मैं उसे 100 पर्सेंट नहीं 200 पर्सेंट से करती हूं।
2017 में कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर अमिताभ बच्चन के साथ नेहा।
ये पूछा गया था पहला सवाल
– 1 हजार रुपए के लिए पहला सवाल था कि आमतौर पर इनमें से किस खाद्य पदार्थ को तल कर बनाते हैं, सेंकते नहीं हैं। सही जवाब पूड़ी था। नेहा ने सही जवाब दिया, लेकिन चेहरे के हावभाव एकदम सपाट थे। नेहा ने कम्प्यूटर स्क्रीन से नजरें तक नहीं हटाई। चेहरे पर कोई खुशी नहीं दिखी। कोई मुस्कराहट नहीं। आमतौर पर सही जवाब देने के बाद कोई भी खुश नजर आता है।
– 2 हजार रुपए के लिए पूछे गए दूसरे सवाल का सही जवाब दिया, लेकिन तब भी चेहरे पर मुस्कराहट नहीं थी।
– 3 हजार रुपए के लिए पूछे गए तीसरे सवाल का सही जवाब दिया, मगर कोई एक्साइटमेंट नहीं। चेहरे पर खुशी थी। ऑडियंस में बैठे पिता जरूर बेटी के सही जवाब देने पर खुश हो रहे थे।
चौथे सवाल पर ही पहली लाइफ लाइन यूज कर ली
5 हजार रुपए के लिए अमिताभ बच्चन ने नेहा से चौथा सवाल पूछा कि इनमें से कौन से नाम का अर्थ हिन्दी में सुबह होता है? ऑप्शन दिए। उषा, मीना, लता, आशा। नेहा बोलने लगी कि उषा और आशा में कन्फ्यूजन है। नेहा ने कहा कि मुझे लाइफ लाइन यूज करना है और 50-50 लाइफ लाइन यूज की। तब आशा और लता ऑप्शन हटा दिए गए। इसके बाद नेहा ने उषा ऑप्शन लॉक करने के लिए कहा। जवाब सही निकला, लेकिन नेहा न तो खुलकर हंसी न मुस्कुराई। बस दोनों हाथ जोड़ लिए।

केबीसी में शामिल नेहा शर्मा।
तब अमिताभ बच्चन ने टोका…आप बहुत सीरियस होकर खेल रही हैं सूबेदार जी
अमिताभ बच्चन ने कहा कि आशा के ऑप्शन पर आप कैसे जा रही थी। हम आशा करते हैं कि आप आशा की तरह न जाए। तब नेहा हंसी और मुस्कुराई। अमिताभ बच्चन ने फिर नेहा को टोका और कहा कि आप बहुत सीरियस होकर खेल रही हैं। यहां आप ड्यूटी पर नहीं है सूबेदारजी। अभी आप कौन बनेगा करोड़पति खेल रही हैं। एक लंबी सांस लीजिए और छोड़ दीजिए।
5वें सवाल में दूसरी लाइफ लाइन, नवजोत सिंह सिद्धू की आवाज नहीं पहचान पाई
नेहा को ऑडियो क्लिप सुनकर संबंधित व्यक्ति को पहचानना था। आवाज नवजोत सिंह सिद्धू की थी। जनरल नॉलेज या सामान्य तौर पर एक्टिव रहने वाला कोई भी व्यक्ति सिद्धू की आवाज आसानी से पहचान लेता है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए ये और भी आसान है लेकिन नेहा सिद्धू की आवाज नहीं पहचान सकी।
उसने 5वें सवाल में दूसरी लाइफ लाइन ऑडियंस पोल यूज कर ली। ऑडियंस ने सवाल के ऑप्शन में से सिद्धू को सही बताया। नेहा ने ऑडियंस के साथ जाने के फैसला लिया और वो 10 हजार रुपए जीत गई। इस पर अमिताभ बच्चन ने कहा कि पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी, राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू के बोलने का स्टाइल ही अलग है।
कहीं भी बोलेंगे तो कोई भी समझ जाएगा कि ये नवजोत सिंह सिद्धू हैं। नेहा तर्क देने लगी कि सिद्धू की आवाज पहले से चेंज हो गई है। इस पर बच्चन हैरान रह गए और ऑडियंस हंसने लगी। नेहा ने कहा कि सिद्धू की आवाज पहले के मुकाबले मोटी हो गई है। बच्चन ने कहा आवाज तो उनकी वैसी ही है।
8वें सवाल में तीसरी लाइफ लाइन
सवाल 40 हजार रुपए के लिए था। हंपबैक, पायलट और ब्लू सभी किस प्रकार के जीव हैं? ऑप्शन ईगल, ऊंट, याक, व्हेल। नेहा ने तीसरी लाइफ लाइन जोड़ीदार यूज की। उनकी तीन साल छोटी बहन मेघा शर्मा को बुलाया गया। नेहा ने मेघा से कहा कि मुझे जवाब व्हेल लग रहा है, लेकिन मैं कन्फ्यूज हूं। आखिर में दोनों बहनों ने व्हेल को चुना।

पति ओमशरण के साथ नेहा।
गलत जवाब देने के बाद कहा- सही आंसर पता था लेकिन डाउट था
नेहा ने 8 सवालों के सही जवाब दिए। 80 हजार रुपए जीत लिए थे। लेकिन 1.60 लाख के 9वें सवाल का जवाब नहीं दे पाई और 10 हजार रुपए जीतकर बाहर हो गई। सवाल नीमच से ही जुड़ा था। उसी का जवाब नहीं दे पाई। बाद में कहा कि मुझे लग रहा था। नेहा से 80 हजार रुपए के लिए 9वां सवाल पूछा गया था कि 2016 में कौन भारतीय आईटी कंपनी विप्रो के सीईओ बने। ऑप्शन थे अबीदाली नीमचवाला, सत्या नडेला, नंदन नीलेकणी, सुंदर पिचाई।
नेहा ने लाइफ लाइन फोन-अ-फ्रेंड यूज की और लोकेंद्र शर्मा से फोन पर बात की। लोकेंद्र एसआई की तैयारी कर रहे थे। लोकेंद्र ने सुंदर पिचाई कहा लेकिन नेहा ने नंदन नीलेकणी ऑप्शन चुना जो गलत निकला। सही जवाब था अबीदाली नीमचवाला। गलत जवाब देने के बाद नेहा ने अमिताभ बच्चन से कहा कि सर मुझे पता था, लेकिन डाउट था इसलिए लाइफ लाइन का यूज किया।
घटनाक्रम से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…
Source link