मध्यप्रदेश

Bappa will wear a new crown made of 2 kg gold… | 2 किलो सोने का नया मुकुट पहनेंगे बप्पा…: 289 वर्षों बाद यह संयोग, अब तक दान में आए मुकुट से ही सजते रहे हैं – Indore News


पुणे के दगड़ू शेठ गणेश जी व मुंबई के सिद्धि विनायक का मुकुट डिजाइन करने वाले कलाकारों से बनवाएंगे

.

हमारे खजराना गणेशजी 289 साल में पहली बार नया स्वर्ण मुकुट पहनेंगे। यह मुकुट अपने आप में खास होगा। इसे तैयार करने के लिए उन कलाकारों से संपर्क करेंगे, जिन्होंने अयोध्या के राम मंदिर, मुंबई के सिद्धि विनायक व पुणे के दगड़ू शेठ, तिरुपति बालाजी सहित देश के अन्य प्रमुख मंदिरों के लिए मुकुट डिजाइन किए हैं। 2 किलो सोने से यह मुकुट बनेगा।

मंदिर के पुजारी पं. अशोक भट्ट कहते हैं, मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में स्वर्ण मुकुट के लिए 11 सदस्यीय कमेटी बना दी है। जल्द से जल्द मुकुट तैयार करवाया जाएगा। मंदिर की स्थापना 1735 में हुई थी। स्थापना के बाद पहला मौका होगा, जब खजराना गणेशजी मंदिर प्रबंध समिति द्वारा तैयार किया स्वर्ण मुकुट पहनेंगे। अब तक भक्तों द्वारा दान में दिया गया मुकुट ही खजराना गणेश मंदिर में पहनाया जा रहा है।

दान में आए स्वर्ण और आभूषण

  1. 25 साल पहले पहली बार 1 किलो सोने से बना मुकुट एक भक्त ने दान दिया था। एक साल बाद इसी भक्त ने रिद्धि-सिद्धि के करीब 600-600 ग्राम के सोने के मुकुट अर्पित किए।
  2. दूसरी बार फिर एक एक भक्त ने एक किलो सोने से बना मुकुट भगवान को पहनाया था। इस तरह भगवान के पास एक-एक किलो के दो स्वर्ण मुकुट हो गए, जिन्हें तीज-त्योहार पर बारी-बारी से पहनाया जाता है।
  3. एक भक्त ने आधा किलो चंद्रिका दान में दी थी। वहीं, एक भक्त ने 250 ग्राम का छत्र चढ़ाया था।
  4. 4 साल पहले लाभ-शुभ के 50-50 ग्राम के स्वर्ण मुकुट एक भक्त ने अर्पित किए थे।
  5. भक्तों ने कई बार दानपेटी में भी सोने के सिक्के और अन्य स्वर्ण चढ़ाए। वे भी कोषालय में जमा हैं।
  • 70 हजार से ज्यादा श्रद्धालु हर बुधवार को पहुंचते हैं
  • 40 हजार भक्त हर शनिवार-रविवार को पहुंचते हैं।
  • 03 हजार से ज्यादा लोग अन्नक्षेत्र में भोजन करते हैं रोज।
  • 79 मरीजों को हर माह थैलेसीमिया की दवाई नि:शुल्क दी जाती है
  • 2.5 से 3 लाख भक्त तिल चतुर्थी पर पहुंचते हैं दर्शन करने
  • 4.5 करोड़ से ज्यादा का चढ़ावा हर साल आता है मंदिर में।

अभी 1 किलो सोने का मुकुट पहनाया जाता है अभी खजराना गणेश को 1 किलो सोने का मुकुट तिल चतुर्थी, गणेश चतुर्थी पर पहनाया जाता है। नए मुकुट के साथ एक किलो का स्वर्ण छत्र, मां रिद्धि-सिद्धि के मुकुट 600-600 ग्राम के नए के बनेंगे। लाभ-शुभ के मुकुट 100-100 ग्राम के नए बनवाए जाएंगे।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!