RG Kar Doctor Murder: कोर्ट में ही रोने लगा संजय रॉय, 40 मिनट की देरी से पहुंचे CBI वकील, जज साहब हो गए नाराज – RG Kar Medical College Trainee Doctor Rape and Murder Accused Sanjay Roy Cry in Court CBI Advocate Come Late

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता की एक अदालत ने यहां सरकारी अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और उनकी हत्या के मुख्य आरोपी संजय रॉय की जमानत याचिका खारिज कर दी है. संजय रॉय को 20 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया. कोर्ट ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या मामले से पूरा देश उबल गया था. विभिन्न प्रदेशों के डॉक्टर एकजुट होकर हड़ताल पर चले गए थे. सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद डॉक्टर वापस काम पर लौटे थे. आरजी कर कांड के बाद डॉक्टरों के लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की मांग ने जोर पकड़ लिया है.
RG Kar मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या मामले में शुक्रवार को आरोपी संजय रॉय की याचिका पर सुनवाई हुई. सूत्रों ने बताया कि कोर्ट में पेश होते ही संजय रॉय रोने लगा था. मामले से जुड़े वकील कोर्ट रूम में उपस्थित थे, जबकि आरोपी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अदालत में पेश हुआ. सीबीआई सूत्रों ने बताया कि जब मामले की सुनवाई शुरू हुई तो रॉय रोने लगा. स्टेट लीगल असिस्टेंट द्वारा नियुक्त रॉय की वकील ने जमानत का अनुरोध किया और कहा कि उनके क्लाइंट को फंसाया गया है.
लेडी डॉक्टर से सच में हुआ था गैंगरेप, या बस संजय रॉय ही था शामिल? डीएनए रिपोर्ट से मिला जवाब
देरी से पहुंचे CBI वकील, जज नाखुश
दूसरी तरफ, 40 मिनट की देरी से अदालत पहुंचे सीबीआई के वकील ने जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा कि इससे मामले की जांच में बाधा आएगी. दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायाधीश ने रॉय को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इससे पहले, जज ने सीबीआई के जांच अधिकारी (आईओ) और वकील की अनुपस्थिति को लेकर नाखुशी जताई. केंद्रीय एजेंसी कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश पर मामले की जांच कर रही है. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने सीबीआई के वकील के देरी से अदालत पहुंचने पर सवाल उठाया.
तृणमूल कांग्रेस का तंज
तृणमूल कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘जांच अधिकारी कहां थे? वकील कहां थे…वे कहीं दिखाई नहीं दिए. यह मामले में सीबीआई की पूरी तरह से उदासीनता है. यह न्यायिक प्रक्रिया को जानबूझकर बाधित करना है, जिसमें सीबीआई अपना कर्तव्य निभाने के बजाय भाजपा की वफादार सहयोगी की भूमिका निभा रही है.’ 9 अगस्त की सुबह पुलिस ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सेमिनार हॉल के अंदर ट्रेनी महिला डॉक्टर का शव बरामद किया था. संजय रॉय को अपराध में कथित संलिप्तता के लिए अगले दिन कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
Tags: Crime News, Kolkata News, National News
FIRST PUBLISHED : September 6, 2024, 21:40 IST
Source link