आज शुभमन गिल के नाम हो जाएगा ऑरेंज कैप? जानें IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों के नाम | ipl mein sabse jyada run kiske hai orange cap faf du plessis shubman gill

orange cap in ipl 2023: आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहला नाम आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस का है, हालांकि, आज जीटी बनाम एमआई के मैच में शुभमन गिल इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
Cricket
oi-Sohit Kumar

Orange
Cap
in
IPL
2023:
इंडियन
प्रीमियर
लीग
का
2023
सीजन
अब
अपने
अंतिम
पड़ाव
पर
है।
इस
दौरान
कई
रोमांचक
मुकाबलों
के
साथ
कई
मैचों
में
आतिशी
पारी
भी
देखने
को
मिली।
इस
सीजन
हो
रही
ताबड़तोड़
बल्लेबाजी
के
कारण
ऑरेंज
कैप
की
लिस्ट
में
हर
मैच
के
साथ
बदलाव
देखने
को
मिलता
है।
टूर्नामेंट
में
आज
26
मई
को
गुजरात
टाइटंस
और
मुंबई
इंडियंस
के
बीच
दूसरा
क्वालिफायर
मुकाबला
खेला
जाएगा।
आईपीएल
में
28
मई
को
फाइनल
मुकाबला
खेला
जाएगा।
जीटी
बनाम
एमआई
में
से
जो
भी
टीम
जीतेगी
उसे
फाइनल
में
चेन्नई
सुपर
किंग्स
के
साथ
खेलने
होगा।
वहीं
गुजरात
और
मुंबई
के
बीच
खेले
जाने
वाले
मैच
में
शुभमन
गिल
की
नजर
जीत
के
साथ-साथ
ऑरेंज
कैप
अपने
नाम
करने
पर
रहेगी।
शुभमन
गिल
आज
डु
प्लेसिस
का
तोड़
सकते
हैं
रिकॉर्ड
गुजरात
टाइटंस
के
सलामी
बल्लेबाज
शुभमन
गिल
टूर्नामेंट
में
सबसे
ज्यादा
रन
बनाने
वाले
दूसरे
बल्लेबाज
हैं।
वह
15
पारियों
में
55.53
की
औसत
और
149.17
के
स्ट्राइक
रेट
से
722
रन
बना
चुके
हैं।
हालांकि,
ऑरेंज
कैप
की
लिस्ट
में
अभी
भी
आरसीबी
के
कप्तान
फाफ
डु
प्लेसिस
(730
रन)
पहले
नंबर
पर
विराजमान
हैं।
आईपीएल
के
आखिरी
लीग
स्टेज
मैच
के
साथ
ही
आरसीबी
का
सफर
भी
समाप्त
हो
चुका
है।
ऐसे
में
फाफ
डु
प्लेसिस
का
बल्ला
भी
शांत
हो
गया
है,
लेकिन
दूसरे
नंबर
पर
विराजमान
गिल
के
पास
ये
आंकड़ा
बढ़ाने
के
मौके
हैं।
गिल
आज
क्वालिफायर-2
में
जब
मुंबई
के
खिलाफ
उतरेंगे
तब
वह
मात्र
9
रन
बनाकर
ओरेंज
कैप
की
लिस्ट
में
डु
प्लेसिस
से
आगे
निकल
जाएंगे।
ऑरेंज
कैप
की
लिस्ट
में
तीसरे
नंबर
पर
कोहली
का
नाम
आरसीबी
के
स्टार
बल्लेलाज
विराट
कोहली
ने
इस
सीजन
के
14
मुकाबलों
में
53.25
के
औसत
और
139.82
के
स्ट्राइक
रेट
से
639
रन
बनाए
हैं।
इस
दौरान
कोहली
ने
कुल
65
चौके
और
16
छक्के
जड़े
हैं।
हालांकि,
आईपीएल
से
आरसीबी
का
सफर
समाप्त
हो
चुका
है।
कोहली
ऑरेंज
कैप
की
लिस्ट
में
तीसरे
स्थान
पर
हैं।
ऑरेंज
कैप
की
लिस्ट
में
चौथे
स्थान
जायसवाल
राजस्थान
रॉयल्स
के
विस्फोटक
बल्लेबाज
यशस्वी
जायसवाल
का
इस
सीजन
शानदार
प्रदर्शन
रहा
है।
जायसवाल
ने
अब
तक
के
14
मैच
में
625
रन
बनाए
हैं।
उन्होंने
इस
सीजन
82
चौके
और
26
छक्के
जड़े
हैं।
हालांकि,
राजस्थान
का
भी
आईपीएल
से
सफर
समाप्त
हो
चुका
है।
जायसवाल
ऑरेंज
कैप
की
लिस्ट
में
चौथे
स्थान
पर
हैं।
लिस्ट
में
पांचवें
नंबर
पर
कॉनवे
का
नाम
चेन्नई
सुपर
किंग्स
के
खिलाड़ी
डेवन
कॉनवे
लिस्ट
में
पांचवें
स्थान
पर
बने
हुए
हैं।
उन्होंने
15
मैच
में
कुल
625
रन
बनाए
हैं।
इस
दौरान
उन्होंने
73
चौके
और
16
छक्के
लगाए
हैं।
English summary
ipl mein sabse jyada run kiske hai orange cap faf du plessis shubman gill
Source link