44 day long Kalyan Mandir Vidhan concludes | 44 दिवसीय कल्याण मन्दिर विधान का समापन: विश्वशांति महायज्ञ के साथ डाली आहूतियां, आर्यिका माता ने कहा- भक्ति ही मुक्ति का मार्ग – Bhopal News

भोपाल शंकराचार्य नगर स्थित जिनालय में गुरुवार को आर्यिका विमलश्री माता के सानिध्य में भगवान पार्श्वनाथ की आराधना के लिए गत 44 दिनों से चल रहे कल्याण मंदिर महापूजन विधान का समापन हुआ। ब्रह्मचारी अविनाश के निर्देशन में 62 पुण्यार्जक परिवारों व अन्य भक्
.
44 दिनों से चल रहे कल्याण मंदिर महापूजन विधान का समापन।
महाआरती के बाद भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इसमें भगवान का बग्गी रथ व युवाओं का दिव्य घोष शामिल था। समिति के अध्यक्ष सुनील अरिहंत ने पुण्यार्जक दानदाताओं को सम्मानित किया। आयोजन में मनोज बांगा, हिमांशु, प्रवीण जैन व वीरेंद्र अजमेरा आदि उपस्थित रहे।

आर्यिका माता ने कहा निःस्वार्थ भाव से की गई भक्ति ही मुक्ति का मार्ग है।
प्रवक्ता अंशुल जैन ने बताया कि 62 परिवारों द्वारा 62 मांडनों पर अर्ध्य समर्पण कर विश्व शांति की कामना के साथ आहूतियां दी गई। आर्यिका माता ने कहा निःस्वार्थ भाव से की गई भक्ति ही मुक्ति का मार्ग है। भोजन भक्ति मिल जाए तो वह प्रसाद बन जाता है। आत्मा भक्ति के द्वारा परमात्मा बन जाती है।

62 परिवारों द्वारा 62 मांडनों पर अर्ध्य समर्पण कर विश्व शांति की कामना के साथ आहूतियां दी गई।
शंकराचार्य नगर जैन मंदिर कमेटी अध्यक्ष सुनील जैन अरिहंत, महा मंत्री सुरेश जैन समरदा, वर्षा योग सेवा समिति अध्यक्ष, रितेश के नवकार स्टेशन बजरिया अध्यक्ष राजीव पंच रत्न नरेंद्र जेन, कार्य अध्यक्ष सुभाष जैन, चातुर्मास सेवा समिति संयोजक दीपक जैन ट्रांसपोर्ट, मुनि संघ सेवा समिति अध्यक्ष सुमित जैन, अगवानी संयोजक आशुतोष जैन, वामा देवी महिला मंडल से मीता जैन, रजनी जैन आराधना जैन, स्वाति महिला मंडल, सुबल संस्कृति महिला मण्डल, रत्नात्रय महिला मंडल, सन्मति सुबल बालक मण्डल, बालिका मण्डल संजय जैन भगत, जैन नगर महिला मंडल, चौक मंदिर कमेटी से दिलीप मिंगू, ऋषभ जैन, विपिन जैन, सूर्यप्रकाश, आकाश जैन, भविष्य जैन नेमी नगर जैन मंदिर कमेटी से कोमल चन्द जैन, राकेश जैन, तेजकुमार जैन मौजूद रहे।
Source link