Accident on the hill in Salkanpur, 6 lost their lives | सलकनपुर में पहाड़ी पर हादसा, 6 ने गंवाई जान: सगे भाई, ड्राइवर का रेहटी और जेठानी-देवरानी का नर्मदापुरम में आज होगा पोस्टमॉर्टम – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सीहोर जिले के सलकनपुर में टवेरा गाड़ी के डिवाइडर से टकराने से हुए भीषण हादसे में 6 लोगों ने अपनी जान गवांई। जान गंवाने वालों में बुजुर्ग दो सगे भाई, उनकी पत्नियां और एक ड्राइवर व एक रिश्तेदार बुजुर्ग महिला शामिल है। 3 मृतकों के शव को रेहटी और 3 महिलाओं के शवों को जिला अस्पताल नर्मदापुरम में रखा गया है। मामले में 3 शवों का मर्ग रेहटी और 3 मृतकों का नर्मदापुरम कोतवाली थाना पुलिस ने मर्ग कायम किया है। शनिवार को सुबह सगे भाई शारदा प्रसाद पांडे, राजेन्द्र पांडे और ड्राइवर लक्ष्मी नारायण चौकसे के शव का रेहटी में पोस्टमार्टम होगा। सगी जेठानी-देवरानी शारदा पांडे, उषा पांडे और रिश्तेदार पुष्पलता अवस्थी का नर्मदा पुरम में पोस्टमार्टम होगा। हादसे से पूरा परिवार सदमे में हैं। बेटा भरत पांडे ने कहा हादसे ने परिवार की खुशियाँ छीन ली।

बुधनी SDOP शशांक गुर्जर ने बताया, ‘भोपाल के डीआईजी बंगला
Source link