Meeting of Vanbandhu Parishad Bhopal Women’s Committee | वनबंधु परिषद भोपाल महिला समिति की बैठक: इंदौर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय साधारण सभा की तैयारी पर हुई चर्चा – Bhopal News

भोपाल में वनबंधु परिषद महिला समिति की बैठक संपन्न। अध्यक्ष किरण अग्रवाल ने स्वागत भाषण और ओम् उच्चारण से की कार्यक्रम की शुरुआत।
.
मीडिया प्रभारी रश्मि गुप्ता ने बताया इंदौर में 11 और 12 सितंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय साधारण सभा (AGM) की तैयारी पर विस्तृत चर्चा हुई। इस सभा में देशभर के 38 चैप्टर की महिला समिति की वार्षिक गतिविधियां, आय-व्यय रिपोर्ट, उपलब्धियां, नवाचार और फील्ड वर्क रिपोर्ट पेश की जाएगी। साथ ही, महिला समितियों को उनके कार्यों के लिए सम्मानित भी किया जाएगा।
इसके अलावा प्रमुख त्यौहारों जैसे गणेश उत्सव, नवरात्रि, करवा चौथ, और दीपावली पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। रायल सखी संगम ग्रुप के नए राउंड के लिए नए नियम भी बनाए गए।
बैठक का समापन अध्यक्ष किरण अग्रवाल और सचिव संगीता पलोड ने धन्यवाद ज्ञापन और शांति मंत्र के साथ हुआ।
Source link