The contractor is responsible for the destruction caused by Narayan Talab | नारायण तालाब से हुई तबाही के लिए ठेकेदार जिम्मेदार: टर्मिनेट होगा टेंडर, राज्यमंत्री ने निगम अफसरों को दिए निर्देश, बोलीं – नाले और रेलवे जमीन के हटाओ अतिक्रमण – Satna News

सतना शहर के उतैली में स्थित नारायण तालाब की मेढ़ टूटने से बनी जल भराव की स्थिति से हुई तबाही के लिए ठेकेदार की लापरवाही को जिम्मेदार माना गया है। लिहाजा भोपाल की ठेका कंपनी के एल नारंग का टेंडर टर्मिनेट किया जाएगा और नुकसान का आंकलन कर लोगों को क्षतिप
.
नगर निगम के सभागार में हुई इस बैठक में महापौर योगेश ताम्रकार, आयुक्त नगर निगम शेर सिंह मीना, डायरेक्टर स्मार्ट सिटी महेन्द्र पाण्डेय, उपायुक्त वित्त भूपेन्द्र देव परमार, कार्यपालन यंत्री आरपी सिंह, अरूण तिवारी सहित अंशुमान सिंह भी उपस्थित रहे। नारायण तालाब की मेढ़ फूटने से आसपास की बस्तियों के घरों में पानी भर जाने की घटना पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए राज्यमंत्री ने स्मार्ट सिटी के इंजीनियरों ,कन्सलटेंसी एजेंसी तथा ठेकेदार के लोगों से सवाल किए।
उन्होंने स्थल निरीक्षण के दौरान नजर आई स्थिति और प्रभावित लोगों से मुलाकात के दौरान सामने आई बातों का भी हवाला देते हुए जानना चाहा कि इस घटना के लिए जिम्मेदार आखिर कौन है ? इस प्रोजेक्ट का काम अब तक पूरा क्यों नहीं हुआ? इस दौरान यह बात स्पष्ट हुई कि घटना ठेका कंपनी के एल नारंग की लापरवाही के कारण हुई।
तालाब के ओवर फ्लो के पानी की निकासी के लिए ठेकेदार ने ह्यूम पाइप कल्वर्ट नहीं बनाया। टाटा कन्सलटेंसी के प्रतिनिधि एवं निगम के इंजीनियरों ने राज्यमंत्री को बताया कि नारायण तालाब सौन्दर्यीकरण का विकास कार्य 2 नवम्बर 2021 को 18 माह में पूर्ण करने के लिए स्वीकृति दी गई थी। समय पर कार्य पूर्ण नहीं करने पर संविदाकार को अंतिम बार फरवरी 2024 में 2 माह की समयावृद्धि प्रदान की गई थी लेकिन उसके भी 6 महीने बाद 30 फीसदी से अधिक काम अभी भी बाकी ही है।
राज्यमंत्री ने सभी पक्षों को सुनने और तथ्यों से अवगत होने के बाद नारायण तालाब प्रोजेक्ट की ठेका कंपनी केएल नारंग भोपाल का टेंडर एग्रीमेंट टर्मिनेट करने तथा शेष बचे काम का एस्टीमेट तैयार कर अलग से टेंडर बुलाने के निर्देश दिए। राज्यमंत्री बागरी ने टाटा कन्सल्टेंसी से भी 3 सितंबर को घटित घटना के संबंध में तकनीकी प्रतिवेदन और अब तक की गई कार्यवाही का विस्तृत प्रतिवेदन भी तलब करने के निर्देश दिए।
नाले की जमीन पर नाला बनाओ, सर्वे करके मुआवजा दो
राज्यमंत्री ने कहा कि नारायण तालाब में ओवर फ्लो से निकलने वाले पानी की निकासी के लिए नाला निर्माण की भूमि का सीमांकन कराया जाए और नाला की भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाकर सम्पूर्ण नाले की भूमि पर नवीन नाले का निर्माण कराया जाए। उन्होंने कहा कि तालाब के फूटने से उतैली क्षेत्र के जिन रहवासियों को नुकसान हुआ है। उनका विधिवत सर्वे कराया जाकर राहत राशि प्रदान किए जाने की कार्यवाही की जाए।
रेलवे की जमीन से बेजा कब्जे हटाकर सड़क बनाएं
राज्यमंत्री ने बताया कि नारायण तालाब के मेड़ फूटने से हुई क्षति के निरीक्षण के दौरान यह जानकारी संज्ञान में आई है कि पूर्व में रीवा रेल्वे लाइन की भूमि जो रीवा रोड होते हुए कृपालपुर तक है जिसमें अतिक्रमण हो गया है। इस संबंध में निर्देशित किया गया कि रीवा रेल्वे लाइन की भूमि का सीमांकन कर अतिक्रमण हटाया जाए एवं उक्त भूमि पर समानान्तर रोड का निर्माण कराया जाए ताकि रीवा रोड का यातायात सुगम हो सके। इसी तरह शहर के घूरडांग व पतेरी में शासकीय भूमि पर हुए अतिक्रमण को चिन्हित कर इन शासकीय भूमियों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए।

अवैध कॉलोनियों का निर्माण रोकें
राज्यमंत्री ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के विलम्ब से पूर्ण हो रहे कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के लिए आयुक्त नगर निगम सतना को निर्देशित किया। साथ ही कहा कि स्मार्ट सिटी के कार्यों में तकनीकी दिशा निर्देशन का कार्य देख रही टाटा कन्सल्टेंसी में मैनपावर बढ़ाकर कार्य की दिन-प्रतिदिन की मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने कहा कि शहर में निरन्तर अवैध कॉलोनियों का विकास हो रहा है। ऐसी अवैध कॉलोनियों को नियमित रूप से चिन्हित कराया जाए। शहर में अवैध कॉलोनियों का निर्माण नहीं हो इसके लिए कठोर कार्यवाही की जाए।
अगले 20 साल के हिसाब से बनाएं प्रोजेक्ट
नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने कहा कि सतना शहर की विकास के नई परियोजनाओं में अगले 20 साल तक की जनसंख्या को आधार बनाते हुए क्रियान्वित करें। स्मार्ट सिटी के चल रहे कार्यों को गुणवत्ता के साथ शीघ्रता पूर्वक पूर्ण करायें तथा सिटी विकास के नये प्रोजेक्ट पर विशेष ध्यान दें। राज्यमंत्री ने कहा कि निकट भविष्य में रीवा में संभागीय औद्योगिक इन्वेस्टर मीट होगी। जिसमें सतना जिले के लिए भी औद्योगिक निवेश प्राप्त करने के प्रयास करें।
Source link