Bus looted at gunpoint in Chhatarpur | बंदूक दिखाकर बस रुकवाई, यात्रियों को लूटा: बाइक से आए दो बदमाशों ने किए तीन हवाई फायर, जेवर और कैश छीना – Chhatarpur (MP) News

छतरपुर में दो बदमाशों ने यात्री बस में लूट की वारदात को अंजाम दिया। बाइक पर आए बदमाशों ने बंदूक दिखाकर बस को रुकवाया, उसमें घुसे और यात्रियों से पैसे-गहने छीन लिए। वारदात शुक्रवार सुबह 8 बजे राजनगर थाना क्षेत्र में कूटने डैम के पास की है।
.
बस छतरपुर से सतना जा रही थी। लूट के दौरान बदमाशों ने तीन हवाई फायर भी किए और मौके पर अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए। पुलिस मौके पर है और यात्रियों से पूछताछ कर रही है।
इस दौरान बस में करीब 20 लोग सवार थे। लोगों के मुताबिक लूटेरे मोबाइल और सोने चांदी के जेवरात और लूटकर ले गए हैं।
लूटेरे प्लेटिना बाइक पर आए थे। सबसे पहले उन्होंने बस के सामने अचानक बाइक लगाई और फिर बस में चढ़ गए। इनमें से एक लोगों के कट्टा अड़ाकर डरा रहा था और दूसरा लोगों के पास जाकर उन्हें धमकाकर उनसे जेवर, कैश मोबाइल छीन रहा था। इतना ही नहीं इन लूटेरों ने एक बच्चे से पास से 50 रुपए भी छीन लिए।
फिर लोगों ने इसका विरोध किया तो दोनों बस से उतरकर अपनी बाइक छोड़कर वहां से भाग निकले।
दोनों लुटेरे इसी बाइक पर आए थे। वारदात के बाद गाड़ी छोड़कर भाग गए।
खबर लगातार अपडेट की जा रही है…
Source link