Progressive Medical Teachers Association is angry | प्रोग्रेसिव मेडिकल टीचर्स एसो. नाराज: दवाइयों के 14 सैंपल फेल; अब डॉक्टरों से जांच कराने की अपील – Indore News

मप्र के सरकारी अस्पतालों में सप्लाय होने वाली दवाइयों के सैंपल लगातार फेल हो रहे हैं। इसने इलाज करने वाले डॉक्टरों को परेशानी में डाल दिया है। अब तक 14 सैंपल फेल हुए हैं। यह भी वह दवाइयां हैं जिनकी जांच डॉक्टरों की सजगता से हो पाई है। मरीजों पर बेअसर
.
नाराज डॉक्टरों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्रोग्रेसिव मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने गुरुवार को प्रदेश के सभी शासकीय व स्वशासी संस्था के डॉक्टरों को अपील जारी की है। इसमें कहा गया है कि उन्हें लगता है कि कोई दवा कम असर कर रही है। ज्यादा प्रभावी नहीं है तो मरीज हित में उसकी जांच करवाई जाए।
एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राकेश मालवीय और महासचिव डॉ. अशोक ठाकुर ने बताया कि लैब की जांच रिपोर्ट में लगातार अमानक दवाइयां सप्लय करने की जानकारी आ रही है। पिछले दिनों 14 दवाइयों के सैंपल अमानक निकले हैं। इसमें कई जीवनरक्षक दवाइयां शामिल हैं। उन्होंने डॉक्टरों से कहा है कि अगर आपको लगता है कि दवा असर नहीं कर रही है तो तत्काल अधीक्षक या सिविल सर्जन को सूचित करें।
Source link