An action plan will be made for repairing the roads | सड़कों की मरम्मत के लिए बनेगी कार्ययोजना: बारिश में क्षतिग्रस्त हुई हैं शहर की सड़कें; महापौर ने दिए कार्य में तेजी लाने के निर्देश – Katni News

कटनी नगर निगम महापौर प्रीति सूरी ने जगन्नाथ चौक से घंटाघर सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए पीडब्ल्यूडी, राजस्व विभाग को पंचनामा मुआवजा रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए है। साथ ही बारिश से क्षतिग्रस्त हुई शहर की सड़कों की मरम्मत कराने के लिए कार
.
महापौर ने कहा कि जगन्नाथ चौक से घंटाघर सड़क निर्माण कार्य में राजस्व विभाग तीन लोगों के मुआवजा राशि को निर्धारण करने के लिए कार्रवाई करें। पंचनामा और जमीन की फाईल वैल्यूएशन के लिए अनुविभागीय अधिकारी से विधिवत नियम संगत प्रतिलिपि लेकर वैल्यूएशन की जानकारी एकत्रित करे। ताकि भूस्वामियों को मुआवजा की राशि का निर्धारण कर आगे की कार्रवाई की जा सके।
महापौर ने कहा कि जगन्नाथ चौक से घंटाघर सड़क मार्ग में तीन भू स्वामियों की रिपोर्ट तैयार की जानी है। जिसके लिए टीम गठित कर तत्काल कार्य को किया जाए। ताकि सड़क निर्माण की परेशानी दूर हो सके।
महापौर ने अधिकारियों से कहा कि बारिश के दौरान शहर की क्षतिग्रस्त सड़कों की रिपोर्ट तैयार करें और बारिश के बाद क्षतिग्रस्त रोड का अल्पकालीन टेंडर निकालकर मरम्मत कराएं। जिन सड़कों का गारंटी पीरियड में निर्माण किया गया हैं, उन सड़कों को ठेकेदारों से मरम्मत कराएं।
Source link