Old Couple Commits Suicide By Being Run Over By Train – Jabalpur News

जबलपुर के खितौला थाना अंतर्गत रेलवे फाटक के आगे चम्पू की तलैया रेलवे ट्रैक पर वृद्ध दंपति ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि वृद्ध ट्यूमर की बीमारी से पीड़ित था, जो लाइलाज थी। इसके अलावा दंपति संबंधित विवाद की बात भी सामने आई है।
रेल मार्ग
– फोटो : Freepik
विस्तार
जबलपुर के खितौला थाना अंतर्गत रेलवे फाटक के आगे चम्पू की तलैया रेलवे ट्रैक पर वृद्ध दंपति ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। रेलवे ट्रैक में वृद्ध दंपति की लाश मिलने की सूचना ट्रैकमैन द्वारा पुलिस को दी गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में लिया है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि वृद्ध ट्यूमर की बीमारी से पीड़ित था। इसके अलावा दम्पति विवाद का बात भी सामने आई है।
सिहोरा एसडीओपी पारूल शर्मा के अनुसार मृत वृद्ध दंपति की शिनाख्त खितौला वार्ड नंबर 16 खम्परिया मोहल्ला निवासी 70 वर्षीय किशन विकास विश्वकर्मा और उनकी पत्नी 60 वर्षीय दुर्गा विश्वकर्मा के रूप में हुई है। मंगलवार सुबह दोनों को खिलौता बस स्टैंड पर देखा गया था। इसके बाद वह दोनों रेलवे फाटक से होते हुए चंपू तलैया रेलवे अप ट्रैक पर पहुंच गए। जबलपुर तरफ से तेज रफ्तार ट्रेन निकली जिसके सामने दोनों आ गए। घटना के संबंध में ट्रैकमैन ने देर शाम तत्काल सिहोरा स्टेशन मास्टर को दी।
एसडीओपी शर्मा ने बताया कि पुलिस ने बुधवार को मर्ग कायम कर वृद्ध दंपति की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि वृद्ध ट्यूमर की बीमारी से पीड़ित था, जो लाइलाज थी। इसके अलावा दंपति संबंधित विवाद की बात भी सामने आई है। पुलिस ने प्रकरण को विवेचना के लिया है। विवेचना के दौरान दो साक्ष्य आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
Source link