The youth was beaten to death, FIR | युवक को पीट-पीटकर किया अधमरा, FIR: दो महीने की सैलरी देने के बहाने बुलाकर बेहोश होने तक पीटा – Gwalior News

घायल वाहन चालक राहुल की हालत बेहद गंभीर है।
ग्वालियर में सैलरी देने के बहाने दो बदमाशों ने ड्राइवर को इतना पीटा की दो दिन बाद भी उसे होश नहीं आया है। डॉक्टरों का कहना है कि दो दिन में अगर उसे होश नहीं आया तो उसकी जान भी जा सकती है।
.
घटना माधौगंज थाना क्षेत्र के समीक्षा बीयर-बार के पास बुधवार रात की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही फरार आरोपियों पर पुलिस ने दस-दस हजार का नकद इनाम भी घोषित किया है।
शहर के सिकंदर कंपू बारह बीघा निवासी 35 वर्षीय राहुल कुशवाह पुत्र रामकिशोर कुशवाह पेशे से वाहन चालक है। अभी वह सत्यम भदौरिया की गाड़ी चलाता है। सत्यम की गाड़ी सिकंदर कंपू बिजली घर में लगी है। दो दिन पहले सत्यम का कॉल राहुल के मोबाइल पर आया था। जब राहुल ने कॉल रिसीव किया, तो सत्यम उससे गाड़ी की चाबी मांग रहा था। जिस पर राहुल ने उसे बताया कि चाबी वह उसकी मां को दे आया है। काफी देर समझाने के बाद भी वह चाबी की मांग करता रहा।
सैलरी देने के बहाने बुलाया, बेरहमी से पीटा
सत्यम ने राहुल को घर पर बुलाया तो राहुल ने आने से इनकार करते हुए कहा कि दो माह से सैलरी नहीं दी है, इसलिए वह नहीं आएगा। इतना सुनते ही सत्यम ने सैलरी देने के बहाने उसे बुलाया। इसके बाद राहुल, सत्यम के घर पहुंचा तो राहुल की मां मीरा देवी ने राहुल के मोबाइल और सत्यम के मोबाइल पर कॉल लगाया, लेकिन वह कॉल अटेण्ड नहीं कर रहे थे। इसके बाद रात आठ बजे सत्यम का कॉल उसके मोबाइल पर आया और बताया कि राहुल का एक्सीडेंट हो गया है, अब वह अस्पतल में भर्ती है।
बेटे की हालत देखकर मां हुई बेहोश
इसका पता चलते ही मीरा देवी अस्पताल पहुंची तो वह बेहोश हो गई, क्योंकि राहुल के पूरे शरीर पर चोट के निशान थे। वह ना तो बोल पा रहा था और ना ही कुछ सुन पा रहा था। मामले की जानकारी की तो पता चला कि सत्यम व उसके दोस्त बिट्टू तोमर ने उसकी समीक्षा बीयर-बार के सामने बेरहमी से उस समय तक मारपीट की, जब तक वह मरणासन्न हालत में नही पहुंच गया। मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।
डॉक्टर बोले-48 घंटे जीवन के लिए महत्वपूर्ण
डॉक्टरों का कहना है कि घायल युवक को अंदरूनी चोटें ज्यादा होने के कारण वह बेहोश है। अगले 48 घंटे उसके लिए बहुत अहम हैं। अगर दो दिन में उसे होश नहीं आता है तो उसकी जान को खतरा है।
पुलिस का कहना
पुलिस ने बताया कि एक युवक को दो बदमाशों ने पीट-पीटकर मरणासन्न हालत में पहुंचा दिया है। आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। दोनों बदमाशों पर दस-दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।
Source link