Delhi Weather Report: दिल्ली में कल और बिगड़ेंगे हालात, IMD का तेज हवा के साथ बारिश और वज्रपात की चेतावनी – Delhi weather Report Yellow Alert for Tomorrow 5 September 2024 IMD Issue Warning Heavy rain strong wind thunderstorm

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में लोग पिछले 3-4 दिनों से उमस भरी गर्मी और चुभने वाली धूप से परेशान थे. बुधवार को आखिरकार मौसम मेहरबान हो गया. राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को हुई बारिश के कारण कई हिस्सों में जलभराव और यातायात प्रभावित हुआ. दिनभर बादल छाए रहने और हवाएं चलने के कारण तापमान में 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, आयानगर में दिन में साढ़े 11 बजे से दोपहर ढाई बजे के बीच तीन घंटे की अवधि में 50 मिमी बारिश दर्ज की गई. IMD ने गुरुवार 5 सितंबर 2024 को दिल्ली में मौसम का मिजाज और भी बिगड़ने की बात कही है.
IMD के अनुसार, नरेला में 34.5 मिलीमीटर, जबकि शहर के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग में 7.2 मिमी बारिश दर्ज की गई. रिज क्षेत्र में 11.8 मिमी, दिल्ली विश्वविद्यालय क्षेत्र में 20 मिमी और लोदी रोड में 4.4 मिमी बारिश दर्ज की गई. बुधवार दोपहर बाद दिल्ली के विभिन्न इलाकों में बारिश के बाद ट्रैफिक व्यवस्था भी चरमरा गई. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को जाम और रूट डायवर्जन के बारे में अवगत कराया, ताकि घर से निकलने से पहले लोग सचेत हो जाएं. लोगों को कई क्षेत्रों में जलभराव के कारण वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई.
रिंग रोड पर ट्रैफिक जाम
ट्रैफिक पुलिस ने X पर एक पोस्ट में कहा, ‘सत्य निकेतन बस स्टैंड के पास भारी जलभराव के कारण सफदरजंग अस्पताल से धौला कुआं की ओर रिंग रोड पर यातायात प्रभावित है. कृपया अपनी यात्रा की योजना इसे देखते हुए बनाएं.’ जलमग्न सड़क के वीडियो के साथ एक अन्य पोस्ट में पुलिस ने कहा, ‘जीटीके डिपो के सामने जलभराव के कारण जीटीके रोड पर यातायात प्रभावित है.’ पुलिस के अनुसार, मुंडका और कुछ अन्य इलाकों में भी यातायात प्रभावित हुआ. दूसरी तरफ, दिल्ली में तापमान में गिरावट दर्ज की गई. बारिश के कारण दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री कम 32.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. मंगलवार को राजधानी में तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
5 सितंबर को हालात रहेंगे खराब
आईएमडी ने गुरुवार (5 सिंतबर 2024) को दिल्ली में सामान्य रूप से बादल छाए रहने और मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग ने 5 सितंबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. बता दें कि येलो अलर्ट खराब मौसम एवं स्थिति के और अधिक बिगड़ने की आशंका को दर्शाता है. इससे जन-जीवन प्रभावित हो सकता है. मौसम संबंधी आंकड़ों के अनुसार, दिन में आर्द्रता 98 प्रतिशत से 85 प्रतिशत के बीच रही. मौसम विभाग ने कहा कि गुरुवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
(इनपुट: भाषा)
Tags: Delhi weather, IMD alert, IMD forecast
FIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 22:07 IST
Source link