Mp News:पावर प्लांट में लाइसेंस का लालच देकर 29 लाख की ठगी, दो आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज – Cheating Of 29 Lakhs By Luring License In Power Plant, Case Registered Against Two Accused

उज्जैन में ठगी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में ठेकेदारी का लाइसेंस दिलाने के नाम पर युवक से 29 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। कोतवाली पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पावर प्लांट में ठेकेदारी का लाइसेंस दिलाने के नाम पर दो युवकों ने कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक से 29 लाख रुपये ठग लिए हैं। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
कोतवाली थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि वार्ड नंबर 25 के रहने वाले आनंद वर्मा, उम्र- 45 वर्ष, से पावर प्लांट में ठेकेदारी का लाइसेंस दिलाने के नाम पर दीपक वर्मा और सतीश कुमार, दोनों निवासी शहडोल, ने अलग-अलग किस्तों में 29 लाख रुपये की ठगी की है। दीपक वर्मा ने 25 जून 2020 को चेक व आरटीजीएस के माध्यम से 10 लाख रुपये लिए। उसने कहा कि लाइसेंस बनवा देंगे। आपको कुछ नहीं करना पड़ेगा। पैसा मिलना शुरू हो जाएगा। आनंद ने पैसा दिया इसके बाद कुछ दिनों तक रिटर्न के रूप में उसे पैसे प्राप्त होना शुरू हो गया। दूसरे आरोपी सतीश कुमार ने भी लाइसेंस बनावाने का झांसा देकर डिजिटल पेमेंट के माध्यम से अलग-अलग किस्तों में 19 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। दोनों आरोपियों ने कुछ दिनों के बाद पीडि़त को रिटर्न के रूप में पैसा देना बंद कर दिया। पीड़ित ने दोनों से पैसों की मांग की तो वह टालते रहे। बाद में दोनों ने पैसा देने से इनकार कर दिया। आनंद वर्मा परेशान हो गया। उसके बाद उसने कोतवाली पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज की। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। उनकी तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों फरार है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Source link