रेपिस्ट को नपुंसक बना दो…JDU नेता केसी त्यागी की राय- ये लोग पुरुष ही न बचें ऐसी सजा होनी चाहिए – rg kar medical college trainee doctor rape jdu leader kc tyagi say potency of rapists finished off

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में निर्भया कांड के बाद तत्कालीन सरकार ने महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा को लेकर सख्त कानून को पास करवाया था. अब पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में स्थित RG Kar मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ दरिंदों ने बर्बरता की सारी हदें पार कर दीं. इसके बाद राज्य के साथ ही केंद्र के स्तर पर भी रेप के मामलों में कठोरतम कानून बनाने की मांग उठने लगी है. इन सबके बीच JDU के दिग्गज नेता केसी त्यागी ने भी बड़ा और चौंकाने वाला सुझाव दिया है. केसी त्यागी ने रेपिस्टों को नपुंसक बनाने की सलाह दे डाली है. साथ ही उन्होंने RG Kar मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के रवैये को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है.
कोलकाता में एक डॉक्टर से रेप और हत्या की घटना के बाद महिलाओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न को लेकर देश में छिड़ी तीखी बहस के बीच जनता दल (यूनाइटेड) के नेता केसी त्यागी ने बलात्कारियों को सजा के तौर पर नपुंसक बनाने का चौंकाने वाला सुझाव दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि रेप के मामलों में एक महीने के भीतर न्याय मिलनी चाहिए. केसी त्यागी ने कहा, ‘ये लोग पुरुष ही न बचें ऐसी सजा होनी चाहिए. बलात्कारियों का पौरुष खत्म कर देना चाहिए.’ पश्चिम बंगाल में हुए इस जघन्य कांड और उसके बाद देशभर में उभरे आक्रोश के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि एक समाजवादी के रूप में उनका मानना है कि महिलाओं की इच्छा के विरुद्ध काम करने से बड़ा कोई अत्याचार नहीं हो सकता.
FIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 20:13 IST
Source link