देश/विदेश

आपने हमारे लिए कुछ नहीं किया, भरोसा नहीं कर सकता, 40 परसेंट टैक्स और महंगाई पर आम आदमी ने पीएम को धो डाला

कनाडा में अगले साल चुनाव होने वाले हैं. इस बीच वहां राजनीतिक सगर्मियां तेज हो गई हैं. मौजूदा प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपनी पार्टी की स्थिति मजबूत करने के लिए लगातार जनता के बीच जा रहे हैं. दूसरी ओर चुनाव पूर्व के सर्वे में ट्रूडो और उनकी पार्टी की लोकप्रियता में काफी कम आने की बात सामने आ रही है. इस बीच एक दिन ट्रूडो को जनता ने खरी-खरी सुना दी. वह जनता के बीच गए थे. तभी उनकी भिड़ंत एक युवक से हो गई. युवक ने उनको खरी-खरी सुना दी. उसने कहा कि आपकी नीति बेकार है. आपने हमारे लिए कुछ नहीं किया. आप पर कोई भरोसा नहीं कर सकता. आपके राज में हमें 40 फीसदी तक टैक्स देना पड़ता है. महंगाई चरम पर है. ऐसे में परिवार का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है.

युवक और पीएम ट्रूडो की बाचतीत का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है. इस पर सैकड़ों कॉमेंट आ रहे हैं. वीडियो में ट्रूडो की एक स्टील वर्कर के साथ गर्मागर्म बहस हो रही है. इस बातचीत में वर्कर सीधे ट्रूडो पर आरोप लगा रहा है कि उनकी सरकार की नीतियों की वजह से उसके परिवार की हालत खराब हो गई है.




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!