डेली न्यूज़मध्यप्रदेश

छतरपुर के जटाशंकर धाम में सूतक काल में बंद रहेंगे कपाट

छतरपुर जिले के बिजावर स्थित बुंदेलखंड के केदारनाथ कहे जाने वाले जटाशंकर धाम में दीपावली के अगले दिन मंगलवार 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण और सूतक काल में मुख्य मंदिर में प्रवेश बंद रहेगा। बता दें कि 25 अक्टूबर मंगलवार को सूर्य ग्रहण पड़ रहा है। इस दौरान मंदिर में पूजा अर्चना और प्रवेश बंद रहने की धर्म सम्मत परंपरा है। धर्म शास्त्रों के विद्वानों द्वारा बताई गई धार्मिक मान्यताओं के अनुपालन के चलते 25 अक्टूबर मंगलवार को सुबह 3:30 बजे से 4:30 बजे तक आरती होगी। जिसके बाद 4:30 बजे मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे। सूतक काल और सूर्य ग्रहण के बाद मंदिर के कपाट शाम 6:45 बजे खोले जाएंगे।

न्यास अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने बताया कि इस दौरान तीनों शिव कुंडों में स्नान करना बंद रहेगा। हालांकि श्रद्धालुओं के मंदिर के बाहर तक पहुंचने पर रोक नहीं रहेगी। इस दौरान लोग बाहर से दर्शन कर सकेंगे।

रात्रि में जारी रहेंगे दर्शन

न्यास अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने बताया कि जटाशंकर धाम में प्रत्येक अमावस्या पर्व के पहले चौदस पर्व पर शयन आरती के बाद मंदिर के कपाट अमावस्या की पूरी रात दर्शनार्थियों के लिए खुले रहते हैं। इसके चलते इस बार 24 अक्टूबर को शयन आरती पश्चात मंदिर के कपाट रात को भी खुले रहेंगे, और 25 तारीख को सुबह 3:30 बजे से 4:30 बजे तक मंगला आरती होगी। इसके बाद सूतक काल शुरू होने के चलते सुबह 4:30 बजे मंदिर में प्रवेश बंद हो जाएगा

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!