मध्यप्रदेश

Now polling centers will be built in high rise buildings and high societies | अब हाईराईज बिल्डिंग, हाई सोसायटीज में बनेंगे मतदान केंद्र: शहरी इलाकों में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने चुनाव आयोग का फैसला – Bhopal News


मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टरों के साथ मतदाता सूची बनाने की तैयारियों को लेकर चर्चा की।

प्रदेश में अब आगामी चुनावों में शहरी क्षेत्रों में बड़ी सोसायटी और हाईराईज बिल्डिंग में मतदान केंद्र बनाए जा सकेंगे। अभी तक सिर्फ सरकारी भवनों में ही मतदान केंद्र बनाए जाते रहे हैं लेकिन अब चुनाव आयोग ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए यह फैसला किया है। इस

.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह ने बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारियों और उप जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में चर्चा के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिन विधानसभा क्षेत्रों में महिला मतदाताओं की संख्या कम है, वहां के बीएलओ महिला मतदाताओं के नाम जोड़ें ताकि महिला और पुरुष मतदाता प्रतिशत का अंतर कम किया जा सके। सिंह ने कहा कि बीएलओ की यह भी जिम्मेदारी है कि जर्जर भवन वाले मतदान केंद्रों की पहचान करें और ज्यादा खराब स्थिति हो तो उसे बदलने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्ताव दें।

इसलिए हाईराइज बिल्डिंग पर फैसला

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सिंह ने कहा कि गर्मी में होने वाले मतदान के दौरान खासतौर पर हाई सोसायटी में रहने वाले और हाईराइज बिल्डिंग्स में रहने वाले मतदाता वोट डालने नहींं जाते हैं। मतदान केंद्र से घर की दूरी मतदान के प्रति अरुचि के चलते वोटिंग का प्रतिशत इसी कारण घटता है। इसे देखते हुए चुनाव आयोग ने अब सरकारी भवनों के साथ शहरी क्षेत्र में सोसायटीज और हाईराईज बिल्डिंग में भी मतदान केंद्र बनाए जाने की परमिशन दी है। इसलिए कलेक्टर अब मतदान केंद्रों के लिए ऐसी बिल्डिंग्स का सिलेक्शन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची रिवीजन एक्टिविटीज की शुरुआत 29 अक्टूबर को होगी। इस बीच एक जनवरी 2025 को और एक अक्टूबर 2024 को 18 साल की उम्र पूरी करने वाले नव मतदाता अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यह कार्यक्रम होंगे

  • मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तिकरण का काम होगा
  • मतदाता सूची को पूरी तरह दुरुस्त किया जाएगा
  • ईपिक की विसंगति को दूर करना होगा
  • मतदान केन्द्रों के पुनर्गठन का काम होगा
  • फोटो युक्त मतदाता सूची की क्वालिटी में सुधार किया जाएगा।
  • जिस भी मतदाता के इपिक में आवश्यक हो, उसकी धुंधली खराब फोटो को ठीक कराया जाएगा।
  • मतदाता सूची में गैर मानवीय अच्छी क्वालिटी के फोटो अपडेट किए जाएंगे।
  • मतदान केन्द्रों के खंड और भागों के पुनर्रचना का काम होगा।
  • मतदान केंद्र खंड और भाग की सीमाओं के प्रस्तावित पुनर्गठन को अंतिम रूप दिया जाएगा
  • मतदान केन्द्रों की सूची का अनुमोदन प्राप्त करना
  • मतदान संबंधी कमियों की पहचान करना और ऐसी कमियों का समय-सीमा में सुधारने का काम होगा
  • कंट्रोल टेबल को अपडेट किये जाने का कार्य किया जायेगा

आगे के कार्यक्रम ऐसे पूरे करेंगे बीएलओ

  • 19 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक प्रारूप 1-8 की तैयारी की जाएगी
  • मतदाता सूची के पूरक और एकीकृत ड्राफ्ट रोल तैयार करने का कार्य होगा
  • 29 अक्टूबर को पूरी तरह से तैयार प्रारूप निर्वाचक नामावली का प्रकाशन होगा।
  • 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक दावे एवं आपत्तियां दर्ज की जायेंगी विशेष कैंप का आयोजन 9 नवम्बर, 10 नवम्बर, 16 नवम्बर एवं 17 नवम्बर को होगा।
  • सभी दावे एवं आपत्तियों का निराकरण अंतिम 24 दिसंबर को किया जायेगा।
  • मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी 2025 को होगा।

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!