मध्यप्रदेश

DEO woke up after collector’s rebuke | कलेक्टर की फटकार के बाद जागे DEO: लापरवाही बरतने वाले चार शिक्षक सस्पेंड; सात वर्ष से बिना बताए गायब थे एक टीचर – Guna News


कलेक्टर को फटकार के बाद मंगलवार को शिक्षकों पर ताबड़तोड़ कार्यवाहियां हुईं। चार शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। इनमे जेल में बंद, लापरवाही बरतने वाले शिक्षक शामिल हैं। कलेक्टर की फटकार के बाद DEO ने ये सभी कार्यवाहियां की हैं।

.

बता दें कि मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर सतेंद्र सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर सिसोदिया को जमकर फटकार लगाई थी। कलेक्टर डॉ सतेंद्र सिंह मंगलवार को जनसुनवाई कर रहे थे। इसी दौरान किसी शिक्षक की शिकायत आई। कलेक्टर ने DEO चंद्रशेखर सिसोदिया को बुलाकर पूछा, तो उन्होंने कहा कि नोटिस जारी कर रहे हैं। इस बात पर कलेक्टर नाराज हो गए। उन्होंने DEO से कहा कि आप छह महीने से नोटिस-नोटिस कर रहे हो, ताकि आपकी दुकान चलती रहे। मैं किसी जगह देखकर आया हूं, सस्पेंड करिए उसे। हर जगह नोटिस देते रहते हो। हर दिन नोटिस। आप कौन होते हो नोटिस देने वाले। जब सस्पेंड करने का मैंने बोला तो आप क्यों नोटिस दोगे। आप को देना ही नहीं है नोटिस। सस्पेंड कौन करेगा। कलेक्टर ने जिला पंचायत CEO को निर्देशित किया था कि एक टीम बनाकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय भेजी जाए और जांच कराई जाए।

कलेक्टर की फटकार के बाद DEO एक्टिव हुए। उन्होंने ताबड़तोड़ चार शिक्षकों को निलंबित कर दिया। जारी आदेश के अनुसार विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बमोरी के प्रस्ताव के आधार पर एवं संलग्न सहपत्र के अनुसार मोहन नायक प्राइमरी टीचर के विरुद्ध पुलिस थाना आरोन में अपराध पंजीबद्ध हुआ था। इसमें मोहन नायक को पुलिस अभिरक्षा में 28 जुलाई को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इसलिए उन्हें निलंबित कर दिया गया।

अतिथि शिक्षक को प्रताड़ित करने वाले सस्पेंड

इसी तरह DEO ने एक अतिथि शिक्षक को प्रताड़ित करने वाले टीचर को सस्पेंड किया है। आदेश के अनुसार प्राथमिक विद्यालय डेहरा के प्रभारी प्राचार्य और माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक गोपाल सिंह किरार के विरुद्ध शिकायती अभ्यावेदन प्राप्त हुये थे। इसके अनुसार संबंधित के द्वारा विगत तीन वर्षों से कार्यरत अतिथि शिक्षक अनीता बैरागी की वर्तमान सत्र की उपस्थित मान्य नहीं की गई। वह अनीता बैरागी, अतिथि शिक्षक को मानसिक एवं शारिरिक रूप से प्रताडित कर छेड़खानी करते हैं। साथ ही उन के विरूद्ध पुलिस थाना बमोरी मे आपराधिक प्रकरण में एफआईआर दर्ज होने संबंधी शिकायत भी प्राप्त हुई। इसी आधार पर गोपाल किरार को सस्पेंड कर दिया गया है।

सात वर्ष बाद अनुपस्थित शिक्षक निलंबित

कलेक्‍टर डॉ सतेन्‍द्र सिंह द्वारा विकासखण्ड राघौगढ़ का 30 अगस्‍त को भ्रमण किया गया था। भ्रमण के दौरान शासकीय प्राथमिक विद्यालय चक्क भुलाय के निरीक्षण में सामने आया कि शाला में कार्यरत दामोदर प्रसाद भार्गव, गुरुजी 3 जनवरी 2017 से निरंतर अनुपस्थित है। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी राघौगढ और स्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र राघौगढ के जिला शिक्षा अधिकारी को प्रस्तुत प्रतिवेदन में सामने आया कि जनशिक्षक सुरेन्द्र कुमार चंदेल के द्वारा दामोदर प्रसाद भार्गव, गुरुजी की अनुपस्थिति की कोई भी सूचना वरिष्ठ कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराई गई है। कलेक्टर को फटकार के बाद DEO ने गुरुजी दामोदर प्रसाद भार्गव को निलंबित कर दिया है।

इसी तरह कलेक्‍टर ने विकासखण्ड राघौगढ़ का भ्रमण किया गया था। भ्रमण के दौरान प्राथमिक विद्यालय चक्क भुलाय के निरीक्षण में सामने आया कि शाला में कार्यरत दामोदर प्रसाद भार्गव, गुरुजी 3 जनवरी से निरंतर अनुपस्थित है। जांच में सामने आया कि जनशिक्षक गिरिराज यादव के द्वारा दामोदर प्रसाद भार्गव, गुरुजी की अनुपस्थिति की कोई भी सूचना वरिष्ठ कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराई गई। DEO ने प्रतिवेदन के आधार पर गिरिराज यादव को सस्पेंड कर दिया है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!