जनपद पंचायत नौगांव के अध्यक्ष और सीईओ के बीच कुर्सी को लेकर मची तकरार

छतरपुर। जनपद पंचायत नौगांव की मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंजना नागर और जनपद अध्यक्ष पति राकेश पाठक की जनपद पंचायत में अध्यक्ष के चेंबर को लेकर आपसी मतभेद खुलकर सामने आ रहे हैं। जनपद की मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंजना नागर काफी समय से नौगांव जनपद में पदस्थ हैं बीच में उनको राज्य शासन द्वारा जिला पंचायत में अटेच कर दिया गया था परंतु अभी हाल ही में पंचायतत चुनाव के बाद उन्हें पुन: नौगांव जनपद का प्रभार मिल गया था परंतु कोरोनाकाल के बाद पहली बार जनपद में बजनदार अध्यक्ष पति के होने के कारण जनपद क सीईओ की नहीं चल पा रही है और अध्यक्ष पति और सीईओ के बीच कभी भी घमासान हो सकता है। हालांकि अंजना नागर ने अपनी पीड़ा जिला सीईओ अमर बहादुर सिंह से जरूर बयां की है। अब देखना है कि दोनों के बीच में समनजस स्थापित हो पाता है कि नहीं फिलहाल जनपद की सीईओ ने नौगांव से स्थानांतरण करने के लिए एक पत्र राज्य शासन के पंचायत ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव के नाम से भेजा है।